See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-17 07:43:58

बी आर इंटरनेशनल स्कूल के क्रिकेट विजेता छात्र अदनान ने किया अपने क्षेत्र और स्कूल का नाम रोशन:-

अदनान की सफलता पर स्कूल में जश्न का माहौल है

गुलावठी। निकटतम ग्राम असवार  स्थित बी आर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अदनान ने क्रिकेट में विजेता होकर अपने क्षेत्र व स्कूल का नाम रोशन किया है!  दिल्ली में आयोजित त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में दिल्ली की टीम ने उड़ीसा को हराया त्रिकोणीय सीरीज में दिल्ली उड़ीसा तथा एनसीआर की टीमों ने हिस्सा लिया ! अदनान की सफलता पर स्कूल में जश्न  का माहौल है स्कूल पहुंचने पर समस्त स्टाफ के साथ-साथ संस्थापक सतीश नागर ने छात्र अदनान को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया  प्रधानाचार्य अंशु भाटी ने भी बनाए उन्हें बधाई देते हुए अपना आशीर्वाद दिया !  बी आर इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी पूरा फोकस किया जाता है जिसके परिणाम स्वरुप अदनान ने इतनी बड़ी जीत हासिल कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है ! समस्त स्टाफ ने  भी उन्हें अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी हैं!  इस अवसर सैम खान जनरल लैग  क्रिकेट एसोसिएशन दिल्ली कोऑर्डिनेटर रिचू शर्मा प्रमोद शर्मा प्रवेश चौहान सोहन वीर सिंह कमल वर्मा इरशाद चौहान  गुलजार चौहान मोहम्मद यूसुफ अदनान के पिता फरहीन उर्फ बबलू मोहम्मद इकरार मोहम्मद इकबाल मोहम्मद असलम मोहम्मद सलमान मोहम्मद मोहसिन केसर खान मोहम्मद खालिद परवेज चौहान अदनान इकरामुद्दीन उजैर खान हुजैफा अज़हांन,आयरन आदि इस कार्यक्रम की अवसर पर उपस्थित रहे।