See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-17 07:42:17

नशीली चाय पिलाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले जहर खुरानी गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नशीली चाय पिलाकर 6.20 लख रुपए की लूट की घटना का बड़ा खुलासा किया है !

गुलावठी ! नगर पुलिस ने जहर खुरानी गैंग के दो आरोपियों  को गिरफ्तार कर कैंटर चालक को नशीली चाय पिलाकर 6.20 लख रुपए की लूट की घटना का बड़ा खुलासा किया है ! पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 2.35 लख रुपए नगद और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है । पुलिस अधीक्षक  श्लोक कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते वह बताया कि 2 जनवरी  धौलाना बस स्टैंड के  पास हुई इस घटना में विकास ट्रेडिंग कंपनी के कैंटर से खल की बोरियां उतारी जा रही थी चालक गुलजार और कंडक्टर साजिद काम में लगे हुए थे इसी दौरान एक युवक ने व्यापारी को नशीली चाय पिला दी । चालक ने व्यापारी से 13 680 रुपए भाड़ा लिया और कैंटर को लेकर आगे चला गया कैंटर में दूसरे व्यापारी का गुण था जिसकी कीमत लगभग 6.20 लाख थी नशीली चाय का असर होने के बाद चालक कुछ दूर जाकर बेहोश हो गया जब उसे होश आया तो वह छपरावत था उसका पैसा  गायब था । इस केस में शाहिद  नाजिम दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है मुख्यतः इस केस में कंडक्टर की मिली भगत भी सामने आई है इस केस को हल करने में कोतवाली प्रभारी सुनीता मलिक एवं उनके सहयोगी एस आई सरवर खान एस आई राजवीर सिंह हेड कांस्टेबल शमशाद अली एवं अन्य पुलिस टीम शामिल रही है ! पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के बैंक खातों को होल्ड कर दिया है और उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही हैं।