See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-17 07:40:45

किसानों ने गन्ना भुगतान पर शीघ्र निर्णय की मांग की

न्यायालय ने पिछले सत्र के बकाया भुगतान को दो सप्ताह के भीतर निपटाने का आश्वासन दिया।

हापुड़ । भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष पवन हूण गुर्जर के नेतृत्व में NCLT न्यायालय, दिल्ली में श्री अनुराग गोयल और राकेश शर्मा से मिला। NCLT कोर्ट में आज हुई सुनवाई के बाद अगली तिथि 14 फरवरी 2025 को निर्धारित की गई। न्यायालय ने पिछले सत्र के बकाया भुगतान को दो सप्ताह के भीतर निपटाने का आश्वासन दिया। हालांकि, किसानों की ओर से 14 दिन में पूर्ण गन्ना भुगतान का प्रस्ताव रखा गया।  प्रतिनिधिमंडल ने कोर्ट से अनुरोध किया कि किसानों के पक्ष में शीघ्र निर्णय लिया जाए, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। जिला हापुड़ से बड़ी संख्या में किसान बैठक में शामिल हुए। इस मौके पर जितेंद्र नागर, राजेंद्र डागर, कटार सिंह, यशवीर नागर, मोनू त्यागी, नरेश नागर (एडवोकेट), पवन गुर्जर (एडवोकेट), राजेश हूण, लखन तोमर, यतेंद्र, अजब सिंह, संदीप तोमर, अनिल हूण, शिवानंद त्यागी, सत्या गुर्जर, लीले प्रधान, रोहित हूण, गौरव समेत सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।  किसान नेताओं ने कोर्ट के फैसले पर जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए भरोसा जताया कि न्यायालय से जल्द सकारात्मक निर्णय आएगा। प्रतिनिधिमंडल ने एकजुट होकर किसानों के हितों की रक्षा करने का संकल्प लिया।