See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-17 07:33:50

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अन्तर्गत कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, जीएमडीआईसी श्री श्रीनाथ पासवान सहित अन्य अधिकारी व बैकर्स उपस्थित रहे।

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अन्तर्गत कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान जीएमडीआईसी श्री श्रीनाथ पासवान द्वारा अगवत कराया गया कि बैंकों द्वारा योजना के सम्बंध में असंवेदनशीलता बरती जा रही है जिसके क्रम में आवेदकों के कई आवेदन बैंकों में 07 दिन से अधिक समय से लम्बित हैं। ​जीएमडीआईसी ने बताया कि उक्त योजना का लाभ लेने हेतु कुल 403 आवेदकों द्वारा आवेदन किया गया था। जिसमें से 365 आवेदन बैंकों को प्रेषित किये गये हैं। जिसमें से बैंकों द्वारा अभी तक 50 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं। प्रेषित आवेदनों में से बैंकों में 07 दिन से ज्यादा के भी आवेदन है जो कि बियॉन्ड टाइम हो चुके हैं। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री की मुख्य योजना ''मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना'' में बैंकों द्वारा लापरवाही बरतने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बैंक प्रतिनिधियों को सभी लम्बित आवेदन को स्वीकृत या अस्वीकृत करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही कहा कि जब तक सभी लम्बित आवेदन निर्णित नहीं किये जाते तब तक सम्बंधित बैंक प्रतिनिधि बैठक से नहीं जायेगें। जिलाधिकारी महोदय के इस निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रेस नोट लिखे जाने तक 50 आवेदनों पर बैंकरों द्वारा निर्णय लिया गया। इस प्रकार प्रेस नोट लिखे जाने तक कुल 100 आवेदन निर्णित हुए। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने सभी बैंकर्स को निर्देशित किया है कि जब तक बियॉन्ड टाइम वाले आवेदनों पर निर्णय नहीं लिया जाता तब तक कोई भी बैंकर्स विकास भवन से बाहर नहीं जायेगें। जिस पर बियॉन्ड टाइम वाले बैकों द्वारा आवेदनों पर निर्णय लिया जा रहा है। जिसमें सम्भावना यह है कि रात्रि 09 बजे से पूर्व ही बैंकर्स बियॉन्ड टाइम वाले आवेदनों पर निर्णय ले लेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, जीएमडीआईसी श्री श्रीनाथ पासवान सहित अन्य अधिकारी व बैकर्स उपस्थित रहे।