See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-17 07:32:20

नोएडा में लुट पाट रुकने का नाम नहीं ले रही महिला समेत तीन लोगों से की लूटपाट

बाइक सवार बदमाश तीनों से उनका महंगा मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।

नोएडा में विभिन्न थाना क्षेत्रों मेंवो बदमाशों ने एक महिला समेत तीन लोगों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। बाइक सवार बदमाश तीनों से उनका महंगा मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। पीड़ितों ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। तीनों लूट पॉश इलाकों में हुई है जिसके बाद से पुलिस पेट्रोलिंग पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस को दी शिकायत में मंजू रावत ने बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर-119 स्थित गौर ग्रैंड सोसायटी में रहती है। वह 14 जनवरी को सोसायटी के बाहर मोबाइल बात करते हुए टहल रही थी। तभी से आए एक बाइक सवार दो बदमाश उसका कीमती मोबाइल लूटकर ले गए। मंजू ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन आरोपी तेजी से बाइक दौड़ाते हुए फरार हो गए। महिला ने घटना की शिकायत थाना सेक्टर-113 पुलिस से की है। इसी तरह बदमाशों ने सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास से गुजर रहे हितेश से मोबाइल लूट लिया। पीड़ित ने घटना की शिकायत थाना सेक्टर-49 पुलिस से की है। पीड़ित के मुताबिक उनके मोबाइल फोन में उनका जरूरी डाटा और नेट बैंकिंग के के सभी पासवर्ड आदि मौजूद हैं। पीड़ित ने आशंका जताई है कि बदमाश उनके मोबाइल फोन का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। नवोदय विद्यालय के कर्मचारी से लूट पुलिस को दी शिकायत सेक्टर- 62 निवासी प्रवीण कुमार ने बताया कि वह अपने कार्यालय नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय से सेक्टर 62 की तरफ पैदल जा रहे थे।तभी से आए बाइक सवार बदमाश उसका मोबाइल लूटकर ले गए। पीड़ित ने घटना की शिकायत थाना सेक्टर-58 पुलिस से की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।