See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-16 09:37:10

ध्यान योग सेमिनार का आयोजन किया गया ।

सभी बच्चों को ध्यान योग के बारे में विस्तार रूप से समझाया

खुर्जा। ईको फिल्म प्रोडक्शन की तत्वाधान में आशा फाउंडेशन के सहयोग से आदर्श शिशु मंदिर व वेदवती देवी विद्या मंदिर विद्यालय में ध्यान योग सेमिनार का आयोजन किया गया। आशा फाउंडेशन की फाउंडर आशा गुप्ता ने सभी बच्चों को ध्यान योग के बारे में विस्तार रूप से समझाया और बच्चों ने बाढ़ जाकर बड़ी खुशी के साथ भाग लिया। ज्ञान का विज्ञान के बारे में बच्चों को समझा । आशा फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य जगह-जगह लोगों को के बारे में जागरूक करना है। प्रबंधक आनंद सिंह,रामवीर सिंह चौधरी, प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा, समाजसेवी राम दिवाकर, रेखा प्रताप सिंह धनौलिया आदि लोग शामिल रहे।