See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-16 09:31:36

मेरठ के केएमसी अस्पताल पर मानव अंग तस्करी का मुकदमा दर्ज।

डाक्टरों ने ऑपरेशन कर उसकी किडनी निकाली ली

बुगरासी।कस्बे निवासी महिला कविता पत्नी जयदेव की पत्नी कविता आठ वर्ष पहले मेरठ के केएफसी अस्पताल में भर्ती हुई थी तो वहां के डाक्टरों ने ऑपरेशन कर उसकी किडनी निकाली ली जिसकी रिपोर्ट महिला ने कोर्ट के आदेश पर नरसेना थाने में 6लोगों को नामजद कर दर्ज़ कराई है। महिला ने बताया कि 6 वर्ष पहले वह मेरठ रोड पर स्थित केएमसी अस्पताल में अपनी इलाज कराने गई थी जो 20 मई 2017 को उसका आपरेशन किया गया था।उसको 24 मई को छुट्टी दे दी थी।आरोप है कि उसकी तबियत दवाई खाने के बाद भी ठीक नहीं हुई तबियत बिगड़ती ही रही।25 मई को कविता संबंधित डाक्टर के पास गई। पुनः जांच कराने पर एक किडनी निकालने की जानकारी हुई तो डाक्टरों ने उसके साथ अभद्रता करके कागज छीनकर भगा दिया।28/10/2022 को उसने अन्य डाक्टरों के अल्ट्रासाउंड कराया तो उसकी बाईं किडनी नहीं होने की जानकारी हुई।महिला ने बुलंदशहर के सभी अधिकारियों से शिकायत की तो किसी ने भी उसकी नहीं सुनी। महिला ने कोर्ट के आदेश‌ पर मुख्य आरोपी डाक्टर सुनील गुप्ता व उसकी पत्नी सहित 6 डाक्टर्स व कर्मचारियों के खिलाफ नरसेना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता कविता का आरोप है कि जब वह 2022 में यह शिकायत करने गई तो आरोपी डाक्टर ने अभद्र व्यवहार कर सभी कागज छीनकर मारपीट कर भगा दिया और कहीं भी शिकायत करने पर भुगतने की धमकी भी दी।आरोप है कि डाक्टर ने कोर्ट की शरण में की गई शिकायत को वापिस न लेने पर दबंग उसके घर भेजकर जान से मारने की धमकी दे डाली। एसएचओ नरसेना चंदीगीराम ने बताया कि बुलंदशहर एसीजेएम तृतीय के आदेश पर केएमसी अस्पताल मेरठ के डाक्टर सुनील गुप्ता डाक्टर प्रतिभा गुप्ता डाक्टर अजय ने वत्स डा निकिता जग्गी डॉ सतीश कुमार डॉ सीमा वाष्र्णेय व कर्मचारियों के खिलाफ मानव अंग प्रत्यारोपण संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।