See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-16 09:30:34

जनकल्याणकारी दिवस के रूप में हापुड़ में मनाया गया बसपा सुप्रीमो बहन कु० मायावती का जन्मदिन

मुख्य अतिथि जितेंद्र गौतम प्रभारी मेरठ मंडल व विशिष्ट अतिथि देवेंद्र भारती प्रभारी मेरठ मंडल उपस्थित रहे

हापुड़। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री आयरन लेडी बहन कु० मायावती का 69 वा जन्मदिन शहर के बुलंदशहर रोड पर स्थित उर्मिला सेलिब्रेशन बैंक्विट हॉल में जिला अध्यक्ष डॉ ए.के कर्दम व जिला यूनिट बसपा के तत्वाधान में जनकल्याणकारी समारोह दिवस के रूप में मनाया गया। जहां मुख्य अतिथि जितेंद्र गौतम प्रभारी मेरठ मंडल व विशिष्ट अतिथि देवेंद्र भारती प्रभारी मेरठ मंडल उपस्थित रहे और उनका फूलों का बुग्गा देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी व मान्यवर काशीराम के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए किया गया। तो वहीं मुख्य अतिथि जितेंद्र गौतम ने बहन कुमारी मायावती के कार्यकाल में गरीब,कमजोर पिछड़ों एवं शोषित वर्ग के लोगों को दिए गए उनके हक अधिकार के साथ कार्यों को गिनाते हुए उनका जीवन परिचय बताया। विशिष्ट अतिथि देवेंद्र भारती ने बहुजन समाज के आत्म सम्मान में बहन कु० मायावती द्वारा किए गए कार्य को कभी बुलाया नहीं जा सकता और हम संकल्प लेते हैं उनके हाथों को मजबूत कर आने वाले समय में बहन कु० मायावती को यूपी की मुख्यमंत्री का बनाने का काम करेंगे और जिला अध्यक्ष डॉक्टर ए.के कर्दम ने सभी लोगों को बहन कुमारी मायावती के 69 वे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बाबूदिन कुरैशी को नगर अध्यक्ष घोषित करते हुए कहा कि जब से उन्होंने राजनीति में कदम रखा है  बसपा का साथ नहीं छोड़ा ऐसे ईमानदार लोगों को नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है जिससे बहन जी के कंधों को मजबूत किया जा सके और आज जो महिलाएं,पुरुष व युवा लोग इकट्ठा हुए हैं बहन कुमारी मायावती की लंबी उम्र की दुआ करने के लिए यहां आए हैं अंत में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्रीपाल ठेकेदार ने लोगों को बहन कु० मायावती के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और हमें 2027 तक बहन कु० मायावती के हाथों को मजबूत कर छठी बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनना है जिससे गरीब,कमजोर,पिछड़ों व उपेक्षितयो लोगों के आत्म सम्मान के हक अधिकारों की आवाज को बुलंद किया। इस मौके पर डसना अध्यक्ष पति मुजाहिद हुसैन,हापुड़ विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश कुमार, महेश टायर वाले, राजकुमार सागर, सतीश कश्यप,डॉक्टर सुनील सरकार, राकेश कुमार एंबुलेंस वाले, जॉनी जाटव, योगेंद्र धनोरा, कैलाश हल्द्वानी, कैलाश कुमार, दीपक बौद्ध, नितिन कुमार, केपी सिंह, प्रदीप जाटव, बाबूराम बेधड़क, जितेंद्र कुमार जाटव, विक्की कुमार, मनीष कुमार, राजेंद्र कश्यप, बी डी संगम आदि सैकड़ो की संख्या में बसपा समर्थक,महिलाएं व कार्यकर्ता मौजूद रहे।