See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-16 09:12:00

शिक्षा भारती संस्कार केंद्र द्वारा स्कूली बच्चों को भेंट की खेल सामग्री

शिक्षा भारती संस्कार केंद्र हापुड़ के प्रमुख समाजसेवी द्वारा खेल सामग्री भेंट की गई

हापुड़। शिक्षा भारती द्वारा ग्राम विकास के दृष्टिगत ग्राम गोयना एवं ग्राम दस्तोई में ग्रामीण श्रमिक वर्ग के बच्चों को स्कूली शिक्षा की ओर उन्मुख करने के उद्देश्य से संचालित शिक्षा भारती संस्कार केंद्र हापुड़ के प्रमुख समाजसेवी द्वारा खेल सामग्री भेंट की गई थी और इस भेंट को प्राप्त कर इसे केन्द्रों में स्थापित किया गया। कार्य का शुभारम्भ गोयना केन्द्र को भेंट किये गए माइक एवं स्पीकर पर केंद्र पर शिक्षा प्राप्त करने वाले साक्षी , यशी एवं आजमी द्वारा गायत्री मंत्र के वाचन से किया। तत्पश्चात् विद्यालय को भेंट किये गए स्लाइडर, सीसो,बास्केटबॉल स्टैंड एवं रिंग गेम पर बच्चों ने खेल कर आनन्द की अनुभूति की। इस अवसर पर उपस्थित राजीव गुप्ता, राजकुमार वर्मा एवं मुकेश कुमार तोषनीवाल ने बच्चों को बिस्कुट और नमकीन के पैकेट भेंट किये। इसके पश्चात दस्तोई केन्द्र पर जाकर नये माइक एवं स्पीकर पर देश भक्ति गीत एवं गायत्री मंत्र से उसका श्री गणेश किया और सभी बच्चों ने खेल के लिए स्लाइडर , सीसो , बास्केटबॉल व रिंग गेम पाकर आनन्द का अनुभव किया और सभी बच्चों को बिस्कुट व नमकीन के पैकेट भेंट किये गए। इस अवसर पर मुकेश कुमार तोषनीवाल द्वारा बल से अधिक बुद्धि के महत्व को दर्शाने वाली पंचतंत्र की शिक्षाप्रद कहानियों द्वारा प्रेरणा दी गई। राजकुमार वर्मा ने प्रतिदिन विद्यालय आने का महत्व बताया तो वहीं राजीव कुमार गुप्ता ने केंद्र का अवलोकन कर उद्देश्यपूर्ण कार्य की प्रशंसा की। अन्त में दोनों केंद्र इंचार्ज द्वारा भेंटकर्ता का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर अजीत कुमार, चिंकी, चीनू, विशाल, पूनम शर्मा, शिल्पी शर्मा एवं राखी शर्मा उपस्थित रही।