See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-16 09:10:13

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित हापुड़ डिपो में चालक व परिचालकों को नियमों के प्रति जागरूक किया

हापुड़ डिपो में चालक व परिचालकों को नियमों के प्रति जागरूक किया।

 हापुड़  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित हापुड़ डिपो में चालक व परिचालकों को नियमों के प्रति जागरूक किया। खासकर कुंभ जाने वाले बस चालकों व परिचालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। साथ ही यात्रियों से किस तरह बर्ताव करें। इसके बारे में जागरुक किया। यातायात टी एस ई ओंकार सिंह सहरावत पुलिस की टीम के साथ बुधवार को हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित हापुड़ डिपो पहुंची टी एस ई ओंकार सिंह सहरावत द्वारा अभियान चलाया गया जहां चालकों व परिचालकों को एकत्र कर नियमों के प्रति जागरूक किया और बताया कि कोहरे में किस तरह वाहन चलाना चाहिए।