See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-16 09:00:51

शहीदों को श्रद्धांजलि तथा सेना के शौर्य व पराक्रम के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा मनाया गया 77वां भारतीय थल सेवा दिवस

एनसीसी कैडेट्स के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।

बुलंदशहर में हजरतपुर स्थित, छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बुलंदशहर में आज 77वां थल सेवा दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि कमांडर विनोद शर्मा (रिटायर भारतीय जल सेना), हवलदार कुलविंदर सिंह (एनसीसी 41 यूनिट),  विद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट मनोज नारायण बेरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक एनसीसी लेफ्टिनेंट योगेश नागर ने सभी को बताया कि आज उनकी एनसीसी के कैडेट्स द्वारा थल सेवा दिवस मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम रिटायर्ड कमांडर व विद्यालय के प्रबंधक मनोज बेरी द्वारा शहीद स्तंभ पर श्रद्धांजलि अर्पित की, इसके पश्चात कैडेट्स की सलामी ली गई साथ ही एनसीसी कैडेट्स के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कमांडर विनोद शर्मा ने भैया बहनों को थल सेवा के शौर्य पराक्रम व अनुशासन को सबके समक्ष रखा तथा सरकार की अग्नि वीर योजना के बारे में भी सभी को अवगत कराया और बताया कि इस योजना से प्रत्येक भारतीय नौजवान सेना में सेवा दे सकता है तथा अपना देश भक्ति का जज्बा दिखा सकता है। प्रबंधक मनोज बेरी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सीमाओं पर सिपाही जगा हुआ है इसीलिए हम अपने घरों में चैन की नींद सो जाते हैं। हमारा सिपाही ना भीषण गर्मी देखता है ना बर्फीली सर्दी, केवल देश भक्ति ही उसके रगों में खून बनकर दौड़ती है जिसके जिससे वह अपना संपूर्ण जीवन इस मां भारती को समर्पित कर देता है इन सभी सेनानियों को हमें सदैव नतमस्तक होकर तथा उनके शौर्य को याद करके गौरवान्वित होना चाहिए। प्रधानाचार्य रमेश सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।