See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-16 08:58:48

व्यापारी सुरक्षा फॉर्म ने सर्राफा बाजार कार्यकारिणी का किया गया गठन

सर्राफा बाजार में व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की एक बैठक में सर्राफा बाजार व्यापारी सुरक्षा फोरम का गठन किया गया

बुलंदशहर। आज सर्राफा बाजार में व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की एक बैठक में सर्राफा बाजार व्यापारी सुरक्षा फोरम का गठन किया गया जिसमें संरक्षक श्री हरीश वर्मा, श्रीकांत मांगलिक, तथा अध्यक्ष श्री कृष्ण वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल उर्फ बॉबी तथा महामंत्री पीपू वर्मा जी को मनोनयन जिलाध्यक्ष रविंद्र गोयल द्वारा किया गया।  सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को रविंद्र गोयल जी एवं युवा के जिलाध्यक्ष गौरव जिंदल, संरक्षक देवेंद्र गोयल एवं सुभाष अग्रवाल द्वारा माला पहनाकर किया गया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अनिल देशभक्त ने कहा कि हमारे संगठन द्वारा व्यापारियों से सदस्यता के नाम पर एवं चंदे के नाम पर अवैध उगाही नहीं होती, व्यापारियों से कोई भी गुंडा बदमाश मवाली अथवा भ्रष्ट नौकरशाह परेशान करे तो संगठन द्वारा उनका पूरी तरह से उनका इलाज बांध दिया जाता है। बैठक में सुभाष अग्रवाल देवेंद्र गोयल विनय हरीश मित्तल नीतीश अग्रवाल मनोज कुमार सिंह आदि मुख्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रविंद्र गोयल ने तथा संचालन अनुज अग्रवाल ने किया।