See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-16 08:48:36

जहांगीराबाद में हुई लूट और फायरिंग, घटना से सर्राफा व्यापारियों में भय और रोष व्याप्त

क्रिमिनल्स ज्वैलर्स और सर्राफा व्यापारियों को निशाना बना रहे है।

बुलंदशहर। इन दिनों क्रिमिनल्स ज्वैलर्स और सर्राफा व्यापारियों को निशाना बना रहे है। पूर्व में हुई लूट और ठगी की कई घटनाओं के खुलासे के बाद पुलिस इस पर अंकुश लगा पाने में नाकाम साबित हो रही है ताजा मामला जनपद के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र का है जहां ग्राहक बनकर आए बेखौफ लुटेरों से दिव्यांश ज्वैलरी से लाखो की आभूषण, एक मोबाइल फोन लूट लिया और व्यापारी के शोर मचाने पर फायरिंग कर फरार हो गए। अनूपशहर के सीओ० गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है  रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। प्राप्त विवरणनुसार पवन लोधी पुत्र सुभाष चंद की दिव्यांश ज्वैलर्स के नाम से शॉप है। मंगलवार को पवन लोधी दुकान पर बैठे थे। पवन लोधी के पिता सुभाष ने बताया कि देर शाम को ग्राहक बनकर 2 लुटेरे दुकान पर आए पीछे-पीछे एक और युवक आया तभी तमंचे के बल पर दुकान में रखे लगभग डेढ़ किलो चांदी के आभूषण और मोबाइल फोन लूट लिया जैसे ही पवन ने शोर मचाया तो लुटेरों ने फायरिंग की गोली दुकान के पिन्नी के पर्दे को पार करते हुए दीवार में जा लगी। घटना से जहांगीराबाद के सर्राफा व्यापारियों में भय और रोष व्याप्त है।अनूपशहर के सीओ० गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मामला प्रथम दृश्य संदिग्ध प्रतीत हो रहा है 10 - 12 हजार का सामान लेकर गए है। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराकर जांच कराई जाएगी। लुटेरों का पता लगाने को पुलिस अब सीसीटीवी०कैमरे की फुटेज भी खंगालने में जुट गई है।