See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-16 08:45:35

पुलिस ने एक मौलवी को बाल पोर्नोग्राफी के आरोप में गिरफ्तार किया

चैकिंग के दौरान पकड़े गए मौलवी के मोबाइल फोन को जब पुलिस ने चैक किया तो बच्चे के साथ उसकी आपत्तिजनक वीडियो मिली।

बुलंदशहर। एसपी०सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि चैकिंग के दौरान पकड़े गए मौलवी के मोबाइल फोन को जब पुलिस ने चैक किया तो बच्चे के साथ उसकी आपत्तिजनक वीडियो मिली। पुलिस ने मोबाइल फोन को भी सीज कर दिया है। पुलिस ने एक मौलवी को बाल पोर्नोग्राफी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसपी० सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि चैकिंग के दौरान पकड़े गए मौलवी के मोबाइल फोन को जब पुलिस ने चैक किया तो बच्चे के साथ उसकी आपत्तिजनक वीडियो मिली। पुलिस ने मोबाइल फोन को भी सीज कर दिया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। सेक्सुअल कंडीशन में आपकी आपत्तिजन वीडियो यदि पुलिस के हाथ लग गई तो आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है। जी हां ऐसा ही एक मामला बुलंदशहर में उस समय प्रकाश में आया जब पुलिस चैकिंग के दौरान अगौता थाना प्रभारी सोमनाथ राय ने मोहम्मद शाबिर पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी भैंसानी जिला शामली को पकड़ा। पुलिस की माने तो जब पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में उसके मोबाइल फोन को चेक किया तो पुलिस मोबाइल फोन में मिले एक वीडियो को देखकर सन्न रह गई। मोबाइल फोन में मौलवी मोहम्मद साबिर की एक बच्चे के साथ आपत्तिजनक वीडियो थी। बस फिर क्या था पुलिस ने बाल यौनाचार के मामले में मौलवी साबिर को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि गिरफ्तार मौलवी गुलावठी थाना क्षेत्र के एक मदरसे में बच्चों को पढ़ाता है।