See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-16 08:40:05

ढोल नगाड़ों के साथ गुरचरन सिंह राजू नें भरा कृष्णा नगर से अपना नामांकन

ढोल नगाड़ों के साथ नंदनगरी स्थित एस डी एम कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया।

नई दिल्ली । कृष्णा नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गुरचरन सिंह राजू ने आज ढोल नगाड़ों के साथ नंदनगरी स्थित एस डी एम कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रातः 10 बजे गीता कॉलोनी स्थित अपने चुनाव कार्यालय में सुखमनी साहिब का पाठ और अरदास करने के बाद उनका काफिला गीता कॉलोनी, राम नगर, जगतपुरी, परवाना रोड, चन्दर नगर घोंडली, कृष्णा नगर होते हुए नन्द नगरी पहुंचा। भारी संख्या में लोग उनके साथ चल रहे थे जो राजू के समर्थन में तरह तरह के नारे लगा रहे थे। काफिले में उनके साथ पूर्व निगम पार्षद बंसी लाल, चारो ब्लॉक अध्यक्ष धीरज कँवर, राजिंदर अरोड़ा, राजीव कुमार ढिल्लो, जुगल किशोर अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर गुरचरन सिंह राजू ने कहा कि केंद्र में भाजपा तथा दिल्ली में जुमलेबाज़ की सरकार को लोगों ने देख लिया है। लोग अब यह याद कर रहे हैं शीला दीक्षित की सरकार के कामों को जिन्होंने दिल्ली की सूरत को बदल दिया था, राजू ने कहा कि इस बार जनता धूर्तबाज़ और फेकूंबाज़ की सरकार को फेंक कर ही दम लेगी। गुरचरन सिंह राजू ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने 2014 में जनता से जो वादे किए थे उनमें से एक भी पूरा नही किया। जेजे कलस्टर, अनाधिकृत कालोनियां, पुनर्वास कालोनियों के लाखों लोग आज भी पीने के पानी को तरस रहे और जो पानी मिल रहा है वो गंदा आता है, झुग्गी झौपड़ी की महिलाओं को दूर दूर से पानी लाना पड़ता है। टूटी और गढडों वाली सड़कों में दुर्घटनाओं का संकट बना रहता है, ध्वस्त शिक्षा मॉडल, ध्वस्त स्वास्थ्य मॉडल के चलते अस्पतालों में डाक्टर नही, मशीनों को अभाव, दवाईयां नही है, मौहल्ला क्लीनिक खुले ही नही, खतरनाक प्रदूषण के चलते सांसों का संकट है, प्रदूषण के कारण लोग बीमार है लेकिन अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था नही है। मुफ्त 200 यूनिट बिजली की साजिश को समझना जरुरी है क्येंकि 201 यूनिट होते ही बिल दुगना भरना पड़ता है। राशन की दुकानें बंद कर दी, शराब के ठेके हर कोने पर खोले। गुरचरन सिंह राजू ने कहा कि तीन साल बाद भी पंजाब की महिलाओं को 1000 रुपये देने का वादा केजरीवाल ने अभी तक नहीं निभाया है और दिल्ली में महिलाओं से झूठे वादे कर रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार, कुशासन और बदहाली के बाद दिल्ली में कांग्रेस बेहतर विकल्प है। लोगों में कांग्रेस के प्रति बढ़ते विश्वास, भरोसे और कांग्रेस के 15 वर्षों के अनुभव को देखते हुए जनता कांग्रेस को लाना चाहती है, क्योंकि कांग्रेस है जरुरी।