See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-16 08:35:35

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चाइल्ड पीजीआई में बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन सेल सेंटर का उद्घाटन किया

राज्य के पहले बच्चों के सरकारी अस्पताल चाइल्ड पीजीआई में बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन सेल सेंटर का उद्घाटन किया।

नोएडा । उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बुधवार को नोएडा में राज्य के पहले बच्चों के सरकारी अस्पताल चाइल्ड पीजीआई में बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन सेल सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि अभी तक यह सुविधा देशभर में गिने-चुने प्राइवेट अस्पतालों में ही मिलती थी। किसी भी सरकारी अस्पताल में यह सुविधा मौजूद नहीं थी। उत्तर प्रदेश पहला ऐसा राज्य है, जहां नोएडा स्थित सरकारी सबसे बड़े बच्चों के अस्पताल चाइल्ड पीजीआई में यह सुविधा उपलब्ध हो गई है। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं कि उनके मार्गदर्शन और विजन में स्वास्थ्य सेवाओं में देश और उत्तर प्रदेश दोनों ही आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विजन की वजह से ही यह उपलब्धि हासिल हो पाई है। उन्होंने बताया कि जिस तरीके से प्रधानमंत्री कहते हैं कि चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से विकास होना चाहिए, उसी की देन यह सेंटर है। उन्होंने अस्पताल में पहुंचे मरीजों और उनके परिजनों से भी मुलाकात और बातचीत की। इसके साथ ही उनका हालचाल भी जाना इसके अलावा मिल्कीपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि यह सीट शत-प्रतिशत बीजेपी के खाते में आ रही है। इंडिया गठबंधन ने जो नैरेटिव सेट किया था, उसे पूरी तरह से इस चुनाव में जनता तोड़ देगी। उन्होंने कहा कि इस बार का महाकुंभ अद्भुत और दिव्य है। इतनी सकारात्मक ऊर्जा वहां पर इस समय महसूस हो रही है। इसके बारे में कुछ कह पाना बेहद मुश्किल है।