See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-16 08:31:41

दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने फर्जी खबरों से निपटने के लिए मिथक बनाम तथ्य रजिस्टर लॉन्च किया

एक ‘मिथक बनाम तथ्य रजिस्टर’ लॉन्च किया है।

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान गलत और भ्रामक सूचना तथा फर्जी खबरों के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने बुधवार को एक ‘मिथक बनाम तथ्य रजिस्टर’ लॉन्च किया है। दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आर. एलिस वाज ने इस मौ के पर कहा कि यह पहल दिल्ली के मतदाताओं को फर्जी खबरों के हानिकारक प्रभावों से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और सटीकता को बढ़ावा देकर, मिथक बनाम तथ्य रजिस्टर नागरिकों को चुनाव के दौरान सूचित निर्णय लेने का अधिकार देता है। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किसी भी फर्जी खबर या भ्रामक जानकारी का इस पोर्टल पर गहन विश्लेषण, सत्यापन और खंडन किया जाएगा। इस लिंक https://www.ceodelhi.gov.in/mythvsfacts.aspx पर उपलब्ध मिथक बनाम तथ्य रजिस्टर, दिल्ली के मतदाताओं और मीडिया संगठनों के लिए झूठे आख्यानों का मुकाबला करने और तथ्यात्मक रूप से सही जानकारी आसानी से उपलब्ध कराने के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन के रूप में कार्य करता है। वाज ने कहा कि उनका कार्यालय नियमित रूप से मिथक बनाम तथ्य रजिस्टर को अपडेट करेगा, ताकि मतदाताओं को नवीनतम सत्यापित जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करती है बल्कि मीडिया प्लेटफॉर्म पर जिम्मेदार संचार को भी बढ़ावा देती है।