See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-16 08:29:11

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मेगा रोड शो कर शकूरबस्ती से किया नामांकन

शकूरबस्ती विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

नई दिल्ली । दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को शकूरबस्ती विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने सांसद संजय सिंह और पूर्व सांसद डॉ. सुशील गुप्ता के साथ नामांकन रोड शो किया। शकूरबस्ती के सरस्वती विहार से जैन मंदिर तक रोड शो हुआ। सत्येंद्र जैन ने एक्स पर कहा कि आज मैंने अपना नामांकन दाखिल किया। जो प्यार मुझे नामांकन रैली में मिला, जो उत्साह अपने विधानसभा क्षेत्र शकूरबस्ती की सड़कों पर दिखा, वो दर्शाता है कि इलाके के लोग अपने इस बेटे को एक बार फिर अपना आशीर्वाद ज़रूर देंगे। इस दौरान सांसद संजय सिंह ने कहा कि मुझे जनता के उत्साह को देखकर पूरा भरोसा हो गया है कि शकूरबस्ती विधानसभा से सत्येंद्र जैन प्रचंड मतों के अंतर से जीतने वाले हैं। इनकी जीत को कोई रोक नहीं सकता। संजय सिंह ने आगे कहा कि सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल की टीम के रूप में दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बनाने का काम किया। पूरी दुनिया में उन मोहल्ला क्लीनिक की तारीफ हो रही है। सत्येंद्र जैन ने पूरे देश को फ्री बिजली का मॉडल दिखाने का काम किया है। अब जनता की जिम्मेदारी है कि पूरे सूद और ब्याज समेत सत्येंद्र जैन के खाते में इतने वोट दे देना कि विपक्ष का मुंह अपने आप बंद हो जाएं।