See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-22 12:30:02

हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद : सीएम

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार एक्टिव मोड़ पर है।

नई दिल्ली । दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार एक्टिव मोड़ पर है। आप सरकार दिल्लीवासियों को एक के बाद एक कई सौगात देने की कवायद में जुट गई है। इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने नरेला विधानसभा की जनता को खास तोहफा दिया है। शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम लिखते हुए रोहिणी सेक्टर-27 में एक नवनिर्मित स्कूल के रूप में नई सौगात दी है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने इस नवनिर्मित स्कूल का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ आप विधायक शरद चौहान, शिक्षा विभाग के अधिकारी समेत अन्य मौजूद रहे। स्कूल के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने स्कूल की इमारत का दौरा भी किया, और उन्होंने इस स्कूल की इस इमारत की जमकर प्रशंसा की। मुख्यमंत्री आतिशी रोहिणी सेक्टर 27 में नए सरकारी स्कूल के उद्घाटन के दौरान बताई कि इस स्कूल में 121 क्लासरूम हैं जहां आपके बच्चे पढ़ेंगे। नौ प्रयोगशालाएं, योग के लिए अलग कमरे हैं, छात्रों के लिए सम्मेलन कक्ष हैं, और आपको विश्वास नहीं होगा क्योंकि यह सुविधा निजी स्कूलों में भी नहीं है। इस स्कूल में आपके बच्चों के लिए लिफ्ट भी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि इस स्कूल से आसपास के दो हजार बच्चों को पढ़ने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और घर के नज़दीक ही उन्हें सबसे अच्छी शिक्षा मिलेगी। आतिशी ने बताया, देशभर से लोग दिल्ली में अपने बच्चों को अच्छी ज़िंदगी देने के लिए, एक बेहतर भविष्य के लिए आते है। अरविंद केजरीवाल ने सरकारी स्कूलों का कायापलट कर आम लोगों के इस सपने को पूरा करने का काम किया है और साबित कर दिया है कि, अच्छी शिक्षा पाकर अब गरीब का बच्चा गरीब नहीं रहेगा। आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली की सरकार लगातार शिक्षा को पहली प्राथमिकता पर रखती है। पिछले कुछ महीनों से लगातार हर हफ़्ते किसी स्कूल का उद्घाटन हो रहा है, किसी स्कूल का शिलान्यास हो रहा है। यह आज की बात नहीं है, पिछले दस सालों से जब से दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को अपना मुख्यमंत्री बनाया, जब से आम आदमी पार्टी की सरकार चुनी है, तब से इस सरकार ने बच्चों की शिक्षा को, उनके भविष्य को अपनी पहली प्राथमिकता बनाया है। उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि दिल्ली के हर बच्चे को चाहे वह अमीर परिवार से आता हो या गरीब परिवार से आता हो, उसको वर्ल्ड क्लास शिक्षा मिलनी चाहिए। हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद है। गौरतलब है कि दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 27 स्थित इस स्कूल को आधुनिक तकनीक के साथ बनाया गया है, जिसमें 121 कमरे बनाए गए हैं। साथ ही बच्चों की आधुनिक शिक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें 9 लैब्स भी बनाए गए हैं, जहां बच्चों को आधुनिक तकनीक के साथ पढ़ाया जाएगा। साथ ही इसमें योगा रूम भी तैयार किया गया है। साथ ही इस इमारत में लिफ्ट की भी सुविधा दी गई है।