See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-15 10:39:01

वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ ने सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियो व गरीब व असहाय लोगों को योगदान देकर मनाया मकर संक्रांति

सेक्टर में काम करने कर्मचारी व गरीब व असहाय लोगों को योगदान देकर मनाया

फरीदाबाद । मकर संक्रांति का त्योहार राजस्थान सदन सेक्टर 10 मे वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ ने सेक्टर में काम करने कर्मचारी व गरीब व असहाय लोगों को योगदान देकर मनाया इस मौक़े पर लगभग 200 कम्प्बल व खाने की सामग्री बाँट कर मनाया। इस मौक़े पर वशिष्ठ ने कहा कि मकर संक्रांति का त्योहार फसल और सम्पन्नता से जुड़ा है अलग अलग जगहों पर इस त्योहार को अलग अलग परंपराओं के साथ मनाया जाता हैं। इस दिन सूर्य की पूजा की जाती हैं और गंगा स्नान का ख़ास महत्व है। इस त्योहार का ख़ास बात पतंग बाज़ी के कंपीटिशन होते हैं इस दिन दान करने के लिए घर में तिल के लड्डू बनाएँ जाते है मूँगफली,रेवड़ी कपड़े दान मक्के के बने हुए दाने आस पड़ोस में और बुजुर्गों को बाँटें जाते है। सीमा वशिष्ठ ने कहाँ की मकर संक्रांति बाले दान का बड़ा महत्व है इस दिन गर्म कपड़े दरी,टोपी,तिल,गुड़,खिंचडी और घी दान करने से पुण्य मिलता है।