See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-15 10:27:07

गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी समागम की तैयारियों हेतु कमेटी सदस्यों के साथ हुई बैठक

गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी समागम को कमेटी पूर्ण श्रधा भावना के साथ पूरा साल मनाएगी

नई दिल्ली । दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा बीते दिनों फैसला किया गया था कि गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी समागम को कमेटी पूर्ण श्रधा भावना के साथ पूरा साल मनाएगी और नव वर्ष की शुरुआत होते ही कमेटी अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका, महासचिव जगदीप सिंह काहलो एवं धर्म प्रचार के चेयरमैन जसप्रीत सिंह करमसर के द्वारा कार्यक्रमों की रुप रेखा तय करने हेतु सदस्यों के साथ मीटिंग की। सः हरमीत सिंह कालका, सः जगदीप सिंह काहलो एवं सः जसप्रीत सिंह करमसर ने बताया कि सदस्यों के साथ मीटिंग करके दिल्ली के सभी वार्डों में कार्यक्रम करने हेतु विचार किए गए इसके साथ ही स्टेट लैवल पर गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर सैमीनार, विचार गोष्ठी, कीर्तन समागम, कवि दरबार आदि किए जायेंगे ताकि गुरु साहिब की महान शहादत का इतिहास घर घर तक पहुंचाया जा सके। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि सभी तख्त साहिबान सहित देश के सभी राज्यों की धार्मिक जत्थेबंदीयों को भी साथ लेकर कार्यक्रमों की रुपरेखा बनाई जायेगी ताकि 350वां शहीदी समागम को यादगार बनाया जा सके। इस मौके पर कमेटी उपाध्यक्ष आत्मा सिंह लुबाणा, सचिव जसमैन सिंह नोनी, सदस्य भुपिन्दर सिंह भुल्लर, प्रभजीत सिंह जीती, भुपिन्दर सिंह गिन्नी, हरजीत सिंह पप्पा, अनूम सिंह घुम्मन, गुरमीत सिंह भाटिया, परमजीत सिंह चंडोक, जसप्रीत सिंह विक्की माना मौजूद रहे।