See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-15 10:10:54

ऐसा लग रहा है जैसे शाहदरा की जनता आज ही वोट डालने जा रही है : जितेंद्र सिंह शंटी

नामांकन दाखिल करने से पहले पदयात्रा निकाली।

नई दिल्ली । दिल्ली की शाहदरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र सिंह शंटी ने मंगलवार को नामांकन दाखिल करने से पहले पदयात्रा निकाली। इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में उनके समर्थक शामिल हुए। जिन्होंने शंटी भैया जिंदाबाद जैसे नारे लगाकर उनकी हौसला अफजाई की। इसके बाद वह शमशान घाट पहुंचे। वहां उन्होंने नमन किया और फिर शिवजी की मूर्ति को नमन किया। इसके बाद वह क्षेत्र की जनता से वोट मांगने के लिए निकले। इस दौरान आप पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी उनके साथ मौजूद रहे। इस मौके पर जितेंद्र सिंह शंटी ने कहा कि आज का माहौल बहुत ही उत्साहित लग रहा है। ऐसा लग रहा है कि जैसे शाहदरा की जनता आज ही वोट डालने जा रही है। यह ईश्वर की कृपा है। उन्होंने आगे कहा कि जनता जनार्दन होती है। मैं एक बात कहना चाहता हूं कि शंटी चुनाव नहीं लड़ रहा है। मेरी जनता चुनाव लड़ रही है। मैं अंत में यही कहना चाहूंगा कि राजनीति का चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, बल्कि सेवानीति का चुनाव लड़ रहा हूं। इस मौके पर आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि आज शाहदरा विधानसभा सीट से हमारे प्रत्याशी शंटी जी अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। मैं आज उनके रोड शो में हिस्सा लेने जा रहा हूं। आज जो हुजूम निकला है, उससे साफ जाहिर हो रहा है कि दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि राजनीति में ऐसा होना चाहिए कि जो पार्टी योजना लेकर आती है, तो दूसरी पार्टी को चाहिए कि वो उससे अच्छी योजना लेकर आए, ताकि दिल्ली की जनता के पास विकल्प रहे। लेकिन, मौजूदा समय में ऐसा बिल्कुल भी देखने को नहीं मिल रहा है, मगर दिल्ली की जनता ने एक बार फिर से आम आदमी की सरकार बनाने का फैसला कर लिया है। वहीं, अगर जो लोग मतदाताओं को रिझाने के लिए पैसे और शॉल बांट रहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। हमें पूरा विश्वास है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराएगा और जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि शंटी को ना केवल शाहदरा बल्कि पूरी दिल्ली की जनता जानती है। इन्हें एंबुलेंस मैन के नाम से जाना जाता है, क्योंकि यह हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे रहते हैं।