See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-22 12:14:40

जयरामपुर में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजन

जयरामपुर में मंगलवार (26 नवंबर) को नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा।

बुलंदशहर (छतारी)। जयरामपुर में मंगलवार (26 नवंबर) को नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा। आयोजित शिविर में नेत्र जांच के उपरांत ऑपरेशन के लिए मरीजों को भर्ती की जाएगी। जांच के बाद नेत्र चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच के उपरांत दवाई व चश्मा उपलब्ध कराए जाएंगे। बुलंदशहर के छतारी के गांव जयरामपुर (कीरतपुर) निवासी श्रीओम शर्मा के आवास पर डा. मोहनलाल मेमोरियल गांधी आई हॉस्पिटल अलीगढ़ के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आगामी मंगलवार (26 नवंबर) की सुबह नेत्र जांच के लिए मरीज शिविर में पहुंचकर पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण वाले मरीजों की नेत्रों की आंखों के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा जांच की जाएगी। चिकित्सकों के जांच में मरीजों के मोतियाबिंद सहित अन्य समस्या होने पर ऑपरेशन के लिए भर्ती किया जाएगा। उसी समय नेत्र जांच के बाद मरीजों को जरूरत के अनुसार दवाई का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक श्रीओम शर्मा ने बताया नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर के लिए सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई हैं। नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में भर्ती हुए सभी मरीजों के ऑपरेशन अलीगढ़ के गांधी आई हॉस्पिटल में नि:शुल्क किए जाएंगे। अस्पताल में मरीज को अपने खाने की व बिस्तर की व्यवस्था खुद को करनी होगी। ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों को बस द्वारा हॉस्पिटल से शिविर स्थल जयरामपुर तक छोड़ दिया जाएगा।