See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-15 09:18:03

चौकीदार की हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का पर्दाफाश किया

गुलावठी ! खुशहालपुर गांव में शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में चौकीदार दिलावर सिंह की हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने  गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का पर्दाफाश किया ! आरोपियों से लूटी हुई 2100 की रकम, हत्या में इस्तेमाल  ईट  नशीले पदार्थ  गोलियां मोबाइल भी बरामद किए गए हैं । कोतवाली प्रभारी सुनीता मलिक ने बताया कि गांव खुशहाल पुर निवासी दिलावर की उसके रिश्तेदार द्वारा  हत्या कर दी थी दिलावर सिंह गांव में ही स्थित शुगर मिल पर चौकीदारी का काम करते थे  शराब पार्टी के दौरान विवाद होने पर दिलावर सिंह से लूट का विरोध करने पर आरोपियों ने ईट से पीट-पीट कर दिलावर सिंह की हत्या कर दी । इस हत्याकांड में उधम सिंह पुत्र सुखपाल निवासी गांव जट्टापुर कोतवाली देहात बुलंदशहर राहुल उर्फ कलवा पुत्र जगबीर सिंह निवासी खुशहालपुर को गिरफ्तार किया गया है ! उधम सिंह से 260  प्रतिबंध गली एक मोबाइल फोन हत्या में इस्तेमाल की गई हिट ₹1000 नगद बरामद किए हैं जबकि राहुल के पास से₹1000 नगद बरामद किए हैं आरोपित उधम सिंह पर बुलंदशहर कोतवाली और गौतम बुद्ध नगर में कई मुकदमे दर्ज हैं इस गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों का  चालान कर  जेल भेज दिया गया है।