See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-15 09:12:09

बाबा नीम करोली के चमत्कारों पर आधारित दिनेश त्यागी के आवास पर शूट की गई शार्ट फ़िल्म

बाबा नीम करोली के चमत्कारों पर आधारित शार्ट फ़िल्म की शूटिंग की गई!

हापुड़ । स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित अभिनेता,लेखक व कवि दिनेश त्यागी के आवास पर एम बी एम फिल्म्स के बैनर तले निर्माता विजय शर्मा द्वारा निर्मित निर्देशक संजय सक्सेना द्वारा निर्देशित बाबा नीम करोली के चमत्कारों पर आधारित शार्ट फ़िल्म की शूटिंग की गई!निर्देशक संजय सक्सेना ने बताया कि निर्माता विजय शर्मा  बाबा के परम भक्त हैं तथा उनके जीवन पर आधारित वो शार्ट फ़िल्म व‌ धारावाहिक बना रहे हैं जिनमें बाबा के द्वारा भक्तों पर किये गए उपकारों को दिखाया गया है। फिल्म में मुख्य कलाकारों में दिनेश त्यागी, फसीह चौधरी, विजय चौधरी, प्रीति प्रभाकर, मलकीत सिंह, प्रीति सिंह,जूली गौतम,हिमांशु नवीन गुप्ता आदि कलाकारों ने काम किया है! फ़िल्म की सिनेमाटोग्राफी मलकित सिंह लाहौरा ने दी है!