See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-15 09:10:56

चालाकी से लोगों को बातों में उलझाकर रूपये व आभूषणों की ठगी करने वाले 2 टप्पेबाज गिरफ्तार

दो शातिर ठगो को रेलवे गोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया है

हापुड़। हापुड़ नगर क्षेत्राधिकार जितेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हापुड़ नगर पुलिस पंजीकृत मुकदमे का खुलासा करते हुए धोखाधडी व टप्पेबाजी कर भोले-भाले लोगों से रुपये व कीमती आभूषणों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर ठगो को रेलवे गोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 6 हजार पांच सौ रुपये की नकदी व पीली घातु के आभूषण तीन जोड़ी कुण्डल, दो जोड़ी बाली व एक गले का ओम लॉकेट) बरामद किए हैं जहां पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार किए गए ठग हिमांशु पुत्र सुनील व सूरज पूत्र पूरन निवासी दोनों ऐ- 4, 109 सुल्तानपुरी थाना सुल्तानपुरी दिल्ली के निवासी बताए गए हैं। दोनों गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके द्वारा रास्ते में घुम फिरकर भोले-भाले लोगों व महिलाओं को चिन्हित कर चालाकी से उन्हें बातों में उलझाकर उनके रूपये व कीमती आभूषण आदि की ठगी कर टप्पेबाजी जैसी घटनाएं कारित करते थे एवं अग्रिम विधि करवाईकी गई।