See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-22 12:12:05

डिबाई के नेशनल हाईवे 509 ने छीन ली अधेड महिला की जिन्दगी

डिबाई के नैशनल हाईवे पर पानी के पाईप लीकेज की बजह से जगह जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं लेकिन जिम्मेदार हैं कि अपनी ऑंखें मूदे हैं और अपनी जिम्मेदारी से भी बच रहे हैं

डिबाई।आखिर एक जिन्दगी को लील गया डिबाई का नेशनल हाईवे 509 आपको बताते चलें कि लगभग दो तीन साल से डिबाई के नैशनल हाईवे पर पानी के पाईप लीकेज की बजह से जगह जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं लेकिन जिम्मेदार हैं कि अपनी ऑंखें मूदे हैं और अपनी जिम्मेदारी से भी बच रहे हैं जिसका परिणाम एक बुजुर्ग महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी दरअसल मामला है डिबाई नगर के नेशनल हाईवे 509 का जहां एक 25 वर्षीय बाइक सवार दीपक पुत्र प्रेमा निवासी दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर बुलंदशहर की ओर से डिबाई की तरफ आ रहा था तभी ही डिबाई के टाउन स्कूल के सामने सड़क के बीचों-बीच गहरे गड्ढे में वाईक अनियंत्रित हो गई जो सड़क के किनारे खड़ी 55 वर्षीय महिला से जा टकराई जिसकी बजह से बाइक सवार और महिला दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें स्थानीय दुकानदारों की मदद से  तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहां इलाज के दौरान जिला अस्पताल में महिला की मौत हो गई और घायल युवक का इलाज चल रहा है।इन सबसे के बीच केवल एक सवाल खड़ा जरूर होता है कि समय रहते अगर पानी के पाइपों की लीकेज को सही कर दिया गया होता तो शायद आज एक महिला अपने परिवार के बीच जिन्दा होती।आखिर उस महिला की मौत का जिम्मेदार कौन है।मृतक महिला डिबाई क्षेत्र के गांव कुसया फतेहाबाद की 55 वर्षीय प्रेमवती पत्नी नन्हे बताई जा रही है।