See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-14 09:28:08

किड्स गार्डन प्ले स्कूल की ओर से वार्षिकोत्सव आयोजित

सभागार में मेरी बेटी, मेरी 'अस्तित्व' शीर्षक के आधार पर धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया।

नई दिल्ली । उत्तर पूर्वी दिल्ली में न्यू उस्मानपुर स्थित किड्स गार्डन प्ले स्कूल के प्रबंधन की ओर से सभागार में मेरी बेटी, मेरी 'अस्तित्व' शीर्षक के आधार पर धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलन से की गई। इस अवसर पर प्ले स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों के साथ ही उनकी शिक्षिकाओं ने विभिन्न प्रकार के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह का मनमोह लिया। प्ले स्कूल की प्रधानाचार्या प्रीति जैन के साथ ही सभी शिक्षिकाओं, अभिभावकों व बच्चों ने वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में अपनी-अपनी अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अतिथियों ने बच्चों व शिक्षिकाओं को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता डी.एस. चौधरी, गंगाराम अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा. नीरज गुप्ता, आल दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण कुमार जैन, दिल्ली नगर निगम प्राथमिक विद्यालय कड़कड़डूमा की प्रधानाचार्या लीनू जैन, पारदर्शी टाइम्स के कार्यकारी संपादक आर.के. शर्मा, व्योमिनी सोशल फाउंडेशन की संस्थापक प्राची कौशिक, वालिंटियरे हेल्थ एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। स्कूल की प्रधानाचार्या प्रीति जैन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को भेंट स्वरूप गुलदस्ता व उपहार देकर सम्मानित किया। वहीं, कार्यक्रम के अंत में प्ले स्कूल की प्रधानाचार्या प्रीति जैन ने सभी साथियों अतिथियों व बच्चों के अभिभावकों का भी धन्यवाद किया। कुल मिलाकर कार्यक्रम पूरी तरह से सफल रहा।