See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-14 08:39:33

विधायक ने पुल निर्माण कार्यो का शुभारम्भ किया।

विधानसभा क्षेत्र स्थित माठ शाखा नहर पर क्रॉस रेगुलेटर व पुल निर्माण कार्य का शुभारंभ

 सिकंदराबाद । विधानसभा क्षेत्र स्थित माठ शाखा नहर पर क्रॉस रेगुलेटर व पुल निर्माण कार्य का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह द्वारा किया गया । विधानसभा के  विभिन्न गांव इनायतपुर, कुटवाया,आजमपुर हुसैनपुर, सुबरा, हिरनौती एवं फतेहपुर में लगभग 9.43 करोड़ की लागत से बन रहे पुल निर्माण कार्यो का शुभारम्भ किया।विधायक लक्ष्मीराज सिंह  ने कहा कि विकास ही हमारी प्राथमिकता है और विकास के लिए मेरे द्वारा कभी भी भेदभाव नहीं बरती गई है। इसका परिणाम है कि सिकन्द्राबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव को पक्की संपर्क सडक से जोड़ने के साथ ही साथ बिजली पानी की समुचित व्यवस्था कराई गई है।इस अवसर राकेश त्यागी सिंचाई विभाग SDO,इनायतपुर प्रधान  अमर सिंह,मंडल अध्यक्ष   ललित भाटी,  सुभाष भाटी, विकाश चौधरी धनौरा प्रधान, संजय प्रधान फतेहपुर जादौन पूर्व प्रधान इनायतपुर, शिशपाल सिंह, सोनु शर्मा, अरुण प्रजापति, सुमित, अंकित जादौन आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे