See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-14 08:16:41

मेघ सिंह की शिकायत पर ग्राम प्रधान एवं सचिव के विरुद्ध जिला पंचायत राज अधिकारी ने की जांच शुरू

मेघ सिंह द्वारा ग्राम प्रधान एवं सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत किर्रा में किए गए कार्य जांच कराने की शिकायत जिला अधिकारी कार्यालय में की गई

बुलंदशहर। जनपद के अनेक गांवों के प्रधान एवं सचिव द्वारा गांव में किए जा रहे कार्य, परंतु कुछ कार्यों में अनियमित की शिकायत भी सामने आ रही। जिसकी उच्च अधिकारी द्वारा जांच कर विभागीय कार्यवाही होती आ रही। ऐसा ही एक मामला खुर्जा क्षेत्र में देखने को मिला है। जहां मेघ सिंह द्वारा ग्राम प्रधान एवं सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत किर्रा में किए गए कार्य जांच कराने की शिकायत जिला अधिकारी कार्यालय में की गई जिस प्रार्थना पत्र पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गई है। बता दें कि मेघ सिंह पुत्र हरकिशन सिंह निवासी गांव पंचायत किर्रा विकास खंड खुर्जा द्वारा जिला अधिकारी कार्यालय में गांव प्रधान एवं सचिव के द्वारा किए गए कार्यों में अनियमित बरतने की शिकायत की गई जिसमें कार्रवाई करने की मांग रखी। शिकायती प्रार्थना पत्र पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा कार्यवाही करते हुए संबंधित प्रकरण में जांच बैठा दी गई जिसमें सहायक विकास अधिकारी दानपुर एवं विनय कुमार अवर अभियंता को जांच अधिकारी बनाया गया जिन्हें यह निर्देश दिया गया कि प्रकरण की स्थलीय अभिलेखों जांच 07 दिन में करते हुए अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में आपके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी बुलंदशहर द्वारा जिसकी प्रतिलिपि मेघ सिंह सहित मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला अधिकारी को भेजी गई। जिससे कोई भी अनियमित पाए जाने पर कार्यवाही को शीघ्र सुनिश्चित किया जाए। अब देखना यह होगा कि संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्र पर की गई जांच पर क्या कार्रवाई की जाती है ग्राम प्रधान एवं सचिव पर कार्यवाही की जाएगी या नहीं सोचने का विषय? या बस खाना पूर्ति कर शिकायती प्रार्थना पत्र पर की गई कार्रवाई को दबा दिया जाएगा।