See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-14 08:00:58

स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया

नगर के सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में स्वामी विवेकानंद की जयंती का कार्यक्रम युवा दिवस के रूप में मनाया गया

शिकारपुर : नगर के सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में स्वामी विवेकानंद की जयंती का कार्यक्रम युवा दिवस के रूप में मनाया गया कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह एवं मुख्य वक्ता खुर्जा जिला प्रचारक नेपाल सिंह एवं खंड कारवाह अनिल कुमार रहे मुख्य वक्ता ने बताया स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता के कायस्थ परिवार में हुआ था उनका बचपन का नाम नरेंद्रनाथदत्त  था स्वामी विवेकानंद बचपन से ही प्रतिभाशाली थे तथा उन्होंने रामकृष्ण मठ रामकृष्ण मिशन और वेदांग समिति की नाम राखी 1893 में अमेरिका की शिकागो में हुए विश्व धार्मिक सम्मेलन में उन्होंने भारत और हिंदुत्व का प्रतिनिधित्व किया था हिंदुओं को लेकर उन्होंने जो व्याख्या दुनिया के सामने रखी उसकी वजह से इस धर्म को लेकर काफी आकर्षण बढा स्वामी विवेकानंद 25 वर्ष की अल्पायु में ही सन्यासी रूप धारण कर लिया विवेकानंद जी 1881 ईस्वी में अपने गुरु रामकृष्ण परमहंस से काली मन्दिर में मिले और तभी से उनके संपर्क में आकर धर्म प्रचार में संलग्न हो गए इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।