See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-14 08:00:11

दो महीने से गंदा पानी पी रहे लोग : वार्ड-6 में गंदे पानी की सप्लाई आने से नाराज मौहल्ले वासी

नगर के वार्ड-6 में करीब दो महीने से मटमैला और बदबूदार पानी सप्लाई हो रहा है

शिकारपुर : नगर के वार्ड-6 में करीब दो महीने से मटमैला और बदबूदार पानी सप्लाई हो रहा है रविवार को भी गंदा पानी सप्लाई हुआ तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा नगर के पैठ चौराहे के निकट नगर पालिका की पानी की बड़ी टंकी है इसके जरिए नगर में पानी की सप्लाई होती है इस टंकी से कई हजार से ज्यादा लोगों की प्यास बुझती है लेकिन गंदा पानी आने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है शुरुआती एक घंटा तो पानी इतना गंदा रहता है कि वह पीना को दूर दैनिक उपयोग लायक भी नहीं होता शिकायत की लेकिन समस्या दूर नहीं हुई वार्ड नम्बर 6 के सोनू कुमार, ने बताया-पिछले दो महीने से गंदा पानी आ रहा है इस कारण वार्डवासी परेशान हो रहे है इस सम्बन्ध में नगर पालिका के अधिकारियों से भी शिकायत की गई लेकिन समस्या दूर नहीं हुई यदि टंकी की सफाई हो जाती है तो काफी हद तक राहत मिल सकती है और वार्ड में टूटी पड़ी पाइपलाइन को सही करवा दिया जाये तो पानी बिल्कुल साफ आयेगा वार्ड नम्बर 6 में गंदे पानी की सप्लाई होने से वार्ड वासियों ने रविवार को नाराजगी जताई जब इस सम्बन्ध में शिकारपुर नगर पालिका ईओ नीतू सिंह, से जानकारी करी तो उन्होंने बताया कि वार्ड 6 में गंदा पानी आ रहा है तो ये बहुत गलत है और पानी की पाइपलाइन को चेक कराया जायेगा और नगर के लोगों को साफ पानी मिलेगा वहीं जब इस सम्बन्ध में वार्ड नम्बर 6 के सभासद पति से फोन पर बात करनी चाही तो सभासद पति ने फोन उठाना उचित नहीं समझा इस मौके पर सुमन, दुर्गा, राजेश, वीरव्रती, खुशी, शिवानी, चमेली, लक्ष्मी, नीरज, बबीता, स्वेता, भारती, नीलम, राहुल, सोनू, अर्जुन, संजय, करन, आदि मौहल्ले वासी मौजूद रहे ।