See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-13 17:31:40

बुजुर्ग महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय गुहार

दबंगों ने बुजुर्ग दंपति पर किया जानलेवा हमला

हापुड़: हापुड़ के बाबूगढ़ थाना  गांव उपेड़ा में बुजुर्ग महिला असरफी पत्नी ब्रह्मपाल सिंह 75 वर्ष महिला पर दबंगों ने किया गन्ने काटने के धारदार हथियार से किया वार और बुजुर्ग महिला घायल हो गई हमलावर राकेश त्यागी व परवेश त्यागी दोनो भाईयो ने असरफी पत्नी ब्रहमपाल निवासी ग्राम उपैड़ा जिला हापुड़ की निवासी दिनांक 9 की सुबह समय करीब 9 बजे अपने खेत पर छोल करने के लिये अपने पति के साथ गई थी। वहां पहले से ही मौके पर ही घात लगाकार बैठे राकेश त्यागी पुत्र छिद्दा एवं प्रवेश त्यागी पुत्र छिददा जिनसे पहले से ही सरकारी नाली को जोतने पर विवाद चल रहा है उन्होंने खेत पर जानलेवा हमला करते हुए राकेश त्यागी ने ढेड चमटटे कहते हुए प्रार्थनी के ऊपर जान से मारने की नियत से सिर में पिठी दराती से हमला कर दिया और ब्रहमपाल पर गन्ने से मारपीट शुरू कर दी और गाली गलौच करते हुए उक्त व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गये । इस घटना की रिपोर्ट 112 पर की गई व थाने में जाकर उक्त घटना की जानकारी दी परन्तु आज तक भी उक्त घटना की रिपोर्ट व उक्त व्यकित्यों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गयी है जिनसे मुझे व मेरे परिवार को जानमाल का खतरा है। आज वहीं परिजनों पुलिस अधीक्षक पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार