See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-22 12:03:34

चकबंदी अधिकारी को दिए निर्देश, गांव में की जा रही चकबंदी का बनाएं मैप : डीएम

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में चकबंदी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

हापुड़। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में चकबंदी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में चकबन्दी विभाग में कार्यरत बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी / चकबन्दी अधिकारी / सहायक चकबन्दी अधिकारीगण उपस्थित रहे है। जनपद हापुड में कुल 21 ग्राम चकबन्दी प्रक्रियाधीन है, जिसमें से जनपद हापुड में 13 ग्राम तहसील- गढ़मुक्तेश्वर के नवप्रसारित तथा इसके अतिरिक्त 01 ग्राम पूर्व से चकबन्दी प्रक्रियाओं में प्रचलित है तथा तहसील हापुड के 06 ग्राम तथा तहसील-धौलाना का 01 ग्राम चकबन्दी प्रक्रियाओं में प्रचलित है। उक्त ग्रामों में जिलाधिकारी / जिला उप संचालक चकबन्दी महोदया हापुड द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 की चकबन्दी निदेशालय स्तर से जारी कार्य योजना के अनुरूप कार्य प्रगति बढाने तथा चकबन्दी न्यायालयों में 03 वर्षों से अधिक पुराने वादों वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किये जाने के लिए व शासन / चकबन्दी निदेशालय / जिला स्तर पर प्राप्त परिवाद/आई०जी०आर०एस० के गुणवत्ता पूर्ण ससमय निस्तारण के निर्देश भी दिये गये है।