See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-13 10:11:05

डीएवी क्रिकेट ग्राउंड पर रोमांचक मुकाबला: ज़िला जज एकादश ने डीएम एकादश को 8 रनों से हराया।

ज़िला ज ज एकादश और डीएम एकादश के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में डीजेXI ने 8 रनों से शानदार जीत दर्ज की

बुलंदशहर।  खचाखच दर्शकों से भरे डीएवी क्रिकेट ग्राउंड में  ज़िला ज ज एकादश और डीएम एकादश के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में डीजेXI ने 8 रनों से शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर कप्तान ज़िला जज मनजीत श्योरान ने पहले बल्लेबाजी चुनी, बल्लेबाजी करने उतरी डीजेXI ने 20 ओवरों में 145/8 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में डीएम 11 की टीम ने जोरदार प्रयास किया लेकिन 137/8 के स्कोर पर सिमट गई। मैच का विवरण डीजेXI की शुरुआत थोड़ी धीमी रही और उन्हें पहले ही ओवर में झटका लगा, जब अखिल 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम ने शुरुआती विकेट जल्द गंवा दिए, लेकिन ए सी जे एम खुर्जा सुमित चौधरी ने पारी को संभालते हुए 36 गेंदों पर 47 रन की शानदार पारी खेली। अंकित विहान ने 40 गेंदों पर 37 रन बनाए और दोनों ने मिलकर टीम को स्थिरता प्रदान की। डीजेXI ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरते हुए 145/8 का स्कोर बनाया। डीएम 11 के लिए सचिन ने अपनी घातक गेंदबाजी से 4 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट लिए, जो किसी भी गेंदबाज का शानदार प्रदर्शन था। डीएम 11 की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पावरप्ले के अंदर ही 26 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। डीजेXI के गेंदबाजों ने शुरुआती झटके देकर विपक्षी टीम पर दबाव बना दिया। कप्तान cdo कुलदीप मीना (9 रन) और अनुभवी खिलाड़ी सचिन शर्मा (2 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, मध्यक्रम में होमगार्ड कमांडेंट अतुल (42 रन, 35 गेंद) और अखिलेश यादव (30 रन, 23 गेंद) ने संघर्ष करते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाने का प्रयास किया। लेकिन टीम की शुरुआती गिरावट और नियमित अंतराल पर विकेट गिरने की वजह से वे लक्ष्य से 8 रन पीछे रह गए।  शानदार प्रदर्शन:•सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: सुमित चौधरी (डीजेXI) – 36 गेंदों पर 47 रन, 7 चौके•सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: सचिन (डीएम 11) – 20 रन देकर 5 विकेट•मैन ऑफ़ द मैच- अनकित विहान (37 रन और 3 विकेट) डीएम 11 की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, जिससे टीम उभर नहीं सकी। पावरप्ले के दौरान 5 विकेट गिरना उनके लिए घातक साबित हुआ। शुरुआती बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौटे, और टीम का मिडिल ऑर्डर उस दबाव को झेल नहीं पाया मैच अधिकारियों का योगदान: इस शानदार मुकाबले का संचालन हर्केश कुमार (अंपायर), शाह आलम अंसारी (स्कोरर), और प्रवीण कुमार (कमेंटेटर) ने किया। अंत में जिलाजज बुलंदशहर द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए ।  रोमांचक मैच का अंत दर्शकों के लिए यादगार बना। मैच के दौरान ज़िला जेजे एकादश के फील्डर्स मनु कालिया PO MaCT विनीत चौधरी ए डी जे, मोहम्मद नसीम और अर्जुन डबास एसीजेएम ने उम्दा फील्डिंग का प्रदर्शन किया