See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-13 10:07:05

प्रायोजित कैंटर लूट की घटना का सफल अनावरण, अपने साथ घटना कराने वाला कैंटर मालिक/चालक अपने अन्य 03 साथियों सहित गिरफ्तार

ईशनपुर फ्लाई ओवर के नीचे से लूट की घटना कारित करने वाले 04 अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया।

बुलन्दशहर।  जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 11/12-01-2025 की रात्रि में थाना अरनिया पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर ईशनपुर फ्लाई ओवर के नीचे से लूट की घटना कारित करने वाले 04 अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूटा गया कैंटर 236 बोरे लहसुन(वजन करीब 11 टन), घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार व अवैध असलहा बरामद किया गया।   अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना अरनिया पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-1. नईम पुत्र नाशिर निवासी हावल थाना पिलखुवा थाना हापुड । 2.सलमान पुत्र ईशहक निवासी मादापुर थाना पिलखुवा हापुड । 3. शहरियाब पुत्र अफसर अली निवासी मादापुर थाना पिलखुवा हापुड । 4. असलम पुत्र हकीकत निवासी वीरमपुर थाना सिम्भावली हापुड ।  बरामदगी-1.01 कैंटर 236 बोर लहसुन लदा हुआ(लुटा गया) 2.01 स्विफ्ट कार नं0 UP-37U-8157 (घटना में प्रयुक्त) 3.01 तमंचा 315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस 4.02 चाकू नाजायज गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 06-01-2025 की रात्रि में थाना अरनिया क्षेत्र में ईशनपुर फ्लाईओवर पर लहसुन से भरा 01 कैंटर लूटने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना अरनिया पर मुअसं- 09/25 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत हैं। घटना का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त नईम व उसका साथी सलमान अपनी-अपनी गाडी के मालिक व चालक हैं। अभियुक्त नईम गाडी की किस्ट टूटने व घर के अन्य खर्चों की वजह से पैसो की तंगी में था इसलिए उसने सलमान के साथ मिलकर गाडी लूटवाने की योजना बनायी तथा योजनानुसार दिनांक 06-01-2025 की रात्रि में थाना अरिया क्षेत्र में ईशनपुर फ्लाईओवर पर अभियुक्त सलमान ने अभियुक्त असलम, शहरियाब व 01 अन्य साथी के साथ मिलकर प्रायोजित कैंटर लूट की घटना कारित की गयी।  गिरफ्तार अभियुक्त असलम का अपराधित इतिहास-1. मु0अ0स0 317/2020 धारा 307/34 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड 2. मु0अ0स0 318/2020 धारा 3/25 आयुध अधि० थाना सिम्भावली जनपद हापुड 3. मु0अ0स0 319/2020 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना सिम्भावली जनपद हापुड । 4. मु0अ0स0 78/2021 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड 5. मु0अ0स0 09/2025 धारा 309 (4),61 (2),317(2),11 बीएनएस थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर । 6.मु0अ0सं0 13/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर ।