See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-13 09:53:37

रेलवे ट्रेक से रेलवे के मोटर चोरी करने वाले गिरोह के 03 अभियुक्त गिरफ्तार,

रेलवे अंडरपास बाग से मोटर के पार्ट्स, 02 लच्छे तांबे के तार, मोटर के कवर, चोरी करने के उपकरण आदि सहित गिरफ्तार किया गया।

बुलन्दशहर  जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान आज दिनांक 12-01-2025 को स्वाट टीम, थाना गुलावठी पुलिस व आरपीएफ टीम द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर रेलवे ट्रेक से रेलवे के मोटर चोरी करने वाले गिरोह के 03 अभियुक्तों को ग्राम अकबरपुर रेलवे अंडरपास बाग से मोटर के पार्ट्स, 02 लच्छे तांबे के तार, मोटर के कवर, चोरी करने के उपकरण आदि सहित गिरफ्तार किया गया।  अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना गुलावठी पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।  गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-1-सुधीर उर्फ तोतला पुत्र किशन चंद निवासी ग्राम भमरा थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर।  2-फिरोज पुत्र बाबू निवासी उपरोक्त।  3- सलमान पुत्र फारूख निवासी उपरोक्त बरामदगी-1. मोटर के पार्ट्स (चोरी के)2. 02 लच्छे तांबे का तार (मोटर का) 3.01 मोटर का कवर (चोरी का) 4.चोरी करने के उपकरण- चांबी, रिन्छ, पैंचकस आदि  गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जिनके द्वारा रेलवे ट्रेक से छेड़छाड़ करने व सामान चोरी करने की घटनाएं कारित की गयी है जिससे रेलगाड़ी के आवागमन के दौरान, रेलगाड़ी का पटरी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त होने से डी-रेलमेन्ट होने की प्रबल सम्भावना थी जिसपर तत्समय त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए स्वाट टीम, थाना गुलावठी पुलिस एवं आरपीएफ़ टीम द्वारा उक्त शातिर अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 02.01.2025 को थाना गुलावठी क्षेत्रान्तर्गत न्यू गुलावठी रेलवे स्टेशन से पाइंट मशीन का मोटर चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके संबंध में थाना गुलावठी पर मुअसं- 23/25 धारा 303(2)/324(5) बीएनएस व 150 रेलवे एक्ट पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 10.11.2024 को थाना गुलावठी क्षेत्रान्तर्गत न्यू गुलावठी रेलवे स्टेशन से पाइंट मशीन के मोटर व बॉक्स के तार चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके संबंध में थाना गुलावठी पर मुअसं- 25/25 धारा 303(2)/324(5)/62 बीएनएस व 150 रेलवे एक्ट पंजीकृत हैं।