See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-13 09:50:35

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना खुर्जा देहात का किया गया वार्षिक निरीक्षण।

थाना खुर्जा देहात का वार्षिक निरीक्षण/भ्रमण के दौरान थाना खुर्जा देहात पहुंचकर गार्द की सलामी ली गयी।

बुलन्दशहर  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रोहित मिश्र द्वारा थाना खुर्जा देहात का वार्षिक निरीक्षण/भ्रमण के दौरान थाना खुर्जा देहात पहुंचकर गार्द की सलामी ली गयी। इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय द्वारा खर्जा देहात थाना कार्यालय के महिला हेल्प डेस्क, बन्दीगृह, अभिलेख, बीट बुक रजिस्टर, सीसीटीएनएस, शस्त्रागार, साफ-सफाई, मालखाना, मैस, आवासीय थाना परिसर, थाने में खडे वाहनों, आदि को चेक किया गया। महिला हैल्प डेस्क पर नियुक्त महिला कर्मचारियों द्वारा थाने पर अपनी समस्याओं को लेकर आने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रार्थना पत्रों के निराकरण, जांच का परिणाम इत्यादि को क्रमबद्ध तरीके से कम्प्यूटर में व्यवस्थित करने के लिए निर्देशित किया गया तथा थाने पर नियुक्त कर्मचारियों के साथ वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी खुर्जा देहात को अभिलेख पूर्ण करने, अभिलेखों का रखरखाव रखने, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की निगरानी रखने व थाना परिसर को स्वच्छ रखने एवं प्रतिदिन थानाक्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने, महिला सम्बन्धी अपराधों पर रोकथाम आदि आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।