See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-13 09:37:21

वलीपुरा नहर में गिरी कार में लापता दोनों युवकों का नहीं लगा अभी कोई सुराग नहर में तलाश जारी

युवकों की तलाश में वलीपुरा नहर से पहासू की पलड़ाझाल नहर तक एनडीआरएफ० व एसडीआरएफ०की टीम द्वारा अभियान चलाया गया लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है

बुलंदशहर। नहर में लापता हुए युवकों की तलाश तीसरे दिन भी जारी रही। युवकों की तलाश में वलीपुरा नहर से पहासू की पलड़ाझाल नहर तक एनडीआरएफ० व एसडीआरएफ०की टीम द्वारा अभियान चलाया गया लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। विदित हो कि नौ जनवरी की रात स्विफ्ट कार नहर में गिर गई थी। जिसमें नगर क्षेत्र में रहने वाले दो युवक लापता हो गए। शनिवार को तीसरे दिन भी एनडीआरएफ०और सीडीआरएफ०की टीमों ने लगातार युवकों की तलाश में सर्च अभियान चलाया। लापता युवकों के परिजन पिछले तीन दिन से परेशान हैं। युवकों के मिलने के लिए लगातार परिजन प्रार्थना कर रहे हैं। शनिवार को डीएम० चन्द्र प्रकाश सिंह और एसएसपी०श्लोक कुमार ने वलीपुरा नहर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने नहर में सर्च टीमों से मिलकर शीघ्र ही लापता युवकों को तलाश करने के निर्देश दिए। साथ ही लापता युवकों के परिवारजनो से मुलाकात कर जानकारी ली और शीघ्र ही लापता युवकों को ढूंढने का आश्वाशन दिया। डीएम० -एसएसपी० ने परिवारजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस दुखुद घड़ी में जिला प्रशासन आपके साथ खड़ा है।