See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-15 17:34:40

गंगा मेला कार्यक्रम को भव्य, शांतिपूर्वक, हर्षोल्लास के साथ सफल सम्पन्न कराने पर सभी का हार्दिक धन्यवाद: जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा

गंगा घाटों की सफाई हेतु 16—17 नवम्बर को चलाया जायेगा विशेष सफाई अभियान- जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा

हापुड़। गढ़ गंगा कार्तिक पूर्णिमा मेला—2024 के भव्य एवं सफलतापूर्ण सम्पन्न होने पर जिलाधिकारी महोदया श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने पतित पावनी मां गंगा के चरणों में वन्दना करते हुए गढ़ गंगा कार्तिक पूर्णिमा मेला—2024 को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने पर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, जिला पंचायती राज विभाग, विघुत विभाग, नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग, पेयजल विभाग, राजनेताओं, उच्चाधिकारियों, मीडिया बंधुओं, कलाकारों, समाजसेवियों, जनपदवासियों, श्रद्धालुओ, दर्शकों, मेला प्रबधकों सहित अन्य सभी सहयोगकर्ताओं का हृदय की गहराईयों से आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद प्रेषित करती हूं। 

जिलाधिकारी महोदया श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने कहा कि मुझे आशा है कि जिस प्रकार आप सभी विभागों, जनपदवासियों सहित अन्य सभी ने गंगा मेला का कार्यक्रम भव्य, शांतिपूर्वक, हर्षोल्लास के साथ सफल सम्पन्न कराया है, ठीक उसी प्रकार आप लोगों का सहयोग हमें अन्य सभी कार्यक्रमों एवं सरकार की मंशारूपी जनहित, जनकल्याण की योजनाओं को शत—प्रतिशत पूर्ण करने में भी मिलता रहे, धन्यवाद।

जिलाधिकारी महोदया श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने कहा कि गंगा स्नान के उपरान्त अब विशेष सफाई अभियान चलाकर घाटों की सफाई कराई जायेगी। यह अभियान 16—17 नवम्बर को चलाया जायेगा, यह ​अभियान विशेषत: कच्चा घाट गढ़मुक्तेश्वर व ब्रजघाट पर चलाया जायेगा। जिसमें जिला पंचायती राज विभाग, अधि​शासी अधिकारी नगरपालिका हापुड़, ब्रजघाट व पिलखुआ द्वारा सयुक्त रूप से विशेष टीम गठित करते हुए विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। कच्चा घाट गढ़मुक्तेश्वर को स्वच्छ कराने हेतु 390 सफाई कर्मचारी, 07 पानी टैंकर, 05 मोबाइल टॉयलेट, 04 कूड़ा उठाने की मशीन, 100 डस्टबिन, 01 सैफ्टी टैंक, 01 स्प्रे टैंकर, 02 कूड़ा कम्पैक्टर, 02 ट्रैक्टर ट्रोली लगेगी। इसके साथ ही ब्रजघाट की विशेष सफाई अभियान हेतु 01 डम्फर, 03 ट्रैक्टर ट्रोली, 02 जेसीबी, 60 सफाई कर्मचारी लगेंगे। सफाई अभियान के अन्तर्गत सभी कूड़ा एकत्र कर डम्फर व ट्रैक्टर ट्रोली के माध्यम से डम्पिंग ग्राउड भेजा जायेगा। इसके अतिरिक्त 60 सफाई कर्मचारी व 05 टिम्पर गाड़ियां शहर मार्ग की सफाई में नियमित रूप से रहेंगे। उन्होंने कहा कहा कि सफाई अभियान के तहत जो भी कूड़ा एकत्रित किया जाए उसको डंपिंग ग्राउंड में निस्तारित करना सुनिश्चित किया जाए।