See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-13 09:21:21

बैंक से निकाले गए रूपयों की ठगी करने वाले दिल्ली और गाजियाबाद के दो ठग गिरफ्तार

ठगी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 शातिर ठगो को गिरफ्तार किया है।

हापुड़।  नगर कोतवाली पुलिस ने भोले-भाले लोगों को बातों में उलझाकर धोखाधड़ी से लोगों के द्वारा बैंक से निकाले गए रूपयों की ठगी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 शातिर ठगो को गिरफ्तार किया है। तो वहीं हापुड़ नगर क्षेत्राधिकार जितेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हापुड़ नगर कोतवाली उप निरीक्षक मनोज सहरावत ने पुलिस टीम के साथ मिलकर थाना हापुड़ नगर पंजीकृत मुकदमे का सफल अनावरण करते हुए ठगी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के 2 शातिर ठग राधेश्याम पुत्र सीताराम निवासी म०नं0 308 गाजीपुर 7 रोड, थाना गाजीपुर जनपद पूर्वी दिल्ली व विशाल सागर पुत्र स्व० चन्द्रपाल निवासी सीमा डेयरी वाले जगवीर के मकान में किराये पर भोवापुर थाना कोशाम्बी जनपद गाजियाबाद को दिल्ली रोड पर स्थित सीएनजी पम्प के पास से गिरफ्तार किया है जिन्होंने कुछ समय पहले हापुड़ नगर के बैंक ऑफ़ इंडिया से भोले भाले लोगों द्वारा निकल गए रूपयों को अपने बातों में उलझा कर धोखाधड़ी से एक व्यक्ति से तीस हजार रुपए की ठगी की थी।  जिनके कब्जे से 15 हजार  दो सौ रुपये नकद 4 मोबाइल फोन, अवैध असलहा व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है गिरफ्तार अभियुक्त गण द्वारा बैंक में रुपये निकालने गए लोगों की रैकी कर उनको बातों में उलझाकर धोखे से उनके द्वारा निकाले गए रूपयों की ठगी करने की घटना को अंजाम देते थे। दोनों  शातिर किस्म के चोर, ठग हैं जिनके विरुद्ध जनपद हापुड़ व गाजियाबाद में चोरी, ठगी व आर्म्स एक्ट के एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।