See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-13 09:20:13

हापुड़ में पंजाबी समाज ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी उत्सव

लोहड़ी उत्सव मिलन बड़ी धूमधाम से गढ़ रोड स्थित मनोहर हेरिटेज [जलसा] में मनाया गया ।

हापुड़ में पंजाबी सभा समिति (रजि•) के अध्यक्ष संजय कुमार डाबर की समिति की टीम के द्वारा  रात लोहड़ी उत्सव मिलन बड़ी धूमधाम से गढ़ रोड स्थित मनोहर हेरिटेज [जलसा] में मनाया गया । पूरे पंजाबी स बसमाज ने लोहड़ी उत्सव का जमकर लुत्फ़ उठाया । लोहड़ी उत्सव कार्यक्रम में पंजाब से आई गिद्दा पार्टी द्वारा भरपूर डांस किया गया साथ ही लोहड़ी के प्रसिद्ध गाने  सुंदर मुंदीरीए , दुल्ला भट्टी वाला गाना गाकर समां बांध दिया । कार्यक्रम की शुरुआत गुरुद्वारे के भाई जी द्वारा अरदास व लोहड़ी जलाकर  की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेरठ से आए श्री नवीन अरोड़ा व श्री विकास वासुदेवा ने पंजाबी समाज को लोहड़ी की बधाई दी व दोनों अतिथियोंयो का पंजाबी सभा समिति द्वारा शॉल पहनाकर, प्रतीक चिन्ह व तलवार देकर सम्मानित किया गया । पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने मंच से बोलते हुए कहा की बहुत जल्द पंजाबी सभा समिति पंजाबी समाज के लिए एक जमीन खरीद कर उस पर पंजाबी भवन का निर्माण करेगी । लोहड़ी उत्सव में पंजाबी सभा समिति द्वारा सभा के संरक्षक श्री वेद प्रकाश अरोड़ा, डॉ•अशोक ग्रोवर,डॉ• मनमोहन कक्कड़,सरदार करम सिंह, डॉ अनूप सिंह, मनोहर लाल दुआ,डॉ• जीवोत्तमा नारंग, धर्मपाल बाटला, अशोक सोढ़ी,डॉ •ओम प्रकाश,सुरेश अरोड़ा,श्रीमती दिवी अंगद सपरा, कु•श्वेता मनचंदा,सीओ सिटी जितेंद्र कुमार को शॉल, प्रतीक  चिन्ह व तलवार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के दौरान पंजाबी सभा समिति के सचिव सरदार सरजीत सिंह चावला, कमलदीप अरोड़ा, उत्सव अध्यक्ष डॉक्टर आनंद प्रकाश, उत्सव सह -चेयरमैन राजेश शर्मा, कपिल मुंजाल हरीश ग्रोवर,सौरभ गाबा, लेखराज अनेजा, कपिल अरोड़ा,ग्याधीश  तनेजा,हीरा गाबा, जगदीश माकन,विनोद थापर, हरीश छाबड़ा, विपिन सचदेवा, इंदर भयाना, मुकेश गेरा, नवीन सचदेवा, संजय सेठी, मनोज छाबड़ा,राजेश नारंग नितिन गुलाटी, मानव सचदेवा, सरदार हरविंदर सिंह बाबू, रोहित कालड़ा, अनिल तनेजा, नीटू भसीन,रिंकू मखीजा, कुणाल शर्मा, शैंकी अरोड़ा, मोहित चोपड़ा,यशु ढींगरा आदि उपस्थित थे।