See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-22 12:00:03

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेश तोमर के नेतृत्व में भाजपाइयों ने देखी साबरमती एक्सप्रेस

जिला अध्यक्ष नरेश तोमर करने बताया कि यह वह सच इस पिक्चर में दिखाया गया है जो की छुपा कर उसे समय की तत्कालीन केंद्र सरकार ने, लेकिन जांच हुई जांच होने के उपरांत सब कुछ सामने आ गया है

हापुड़। शासन के निर्देशानुसार साबरमती देखने के उपरांत भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेश तोमर करने बताया कि यह वह सच इस पिक्चर में दिखाया गया है जो की छुपा कर उसे समय की तत्कालीन केंद्र सरकार ने, लेकिन जांच हुई जांच होने के उपरांत सब कुछ सामने आ गया है और हमारी जो वर्तमान में आने वाली पीढ़ियां इस सच को समझेंगे और जानेंगे कि साबरमती एक्सप्रेस में क्या हुआ था इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, विधायक विजयपाल आढती, विधायक हरेंद्र तेवतिया ,ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसोदिया   जिला राजीव सिरोही ,मोहन सिंह, पुनीत गोयल , शमेंद्र त्यागी, कुणाल चौधरी ,उपेंद्र राणा, जितेन्द्र पाल, कविता मादरे, अलका नीम, पायल गुप्ता, विक्रांत शर्मा, विश्व प्रकाश शर्मा, मनोज करनवाल सुनील वर्मा अजय भास्कर ,संजय त्यागी, पवन गर्ग ,जतिन साहनी ,कैलाश वर्मा ,अनिल त्यागी ,विनोद गुप्ता, अशोक बबली ,अमित शर्मा, अंशुल मित्तल प्रशांत त्यागी अनिरुद्ध कस्तला ,दीपक भाटी, हेमंत त्यागी व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता मोजूद रहे।