See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-13 09:07:10

नगर पालिका परिषद को वैश्विक नगरोदय योजना के तहत नगर विकास के लिए हुए 34 लाख मंजूर

नगर के विकास के लिए 34 लाख की वैश्विक नगरोदय की तरफ से हुई है

गुलावठी !  नगर के विकास के लिए 34 लाख की वैश्विक नगरोदय की तरफ से हुई है ! इस पैसे  से नगर पालिका परिषद वेंडिंग जोन की स्थापना कर 11 व्यापारियों को ठीये एलॉट करेगी तथा  होली पार्क का भी होगा सौंद्रयीकरण व ग्रीन बेल्ट भी बनाई जाएगी । नगर  में  सरकारी अस्पताल के पास  बनेगा ये  पिकनिक स्पॉट, अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने बताया कि इस स्थान पर 11 तरह के अलग-अलग वैराइटी के खाद्य पदार्थ विक्रेता करेंगे अपना व्यापार। इस पिकनिक स्पॉट को एक तरह से पार्क का रूप दिया जाएगा, जहां बच्चे, महिलाएं और आमजन खुले वातावरण में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। साथ ही इस स्पॉट से सरकारी अस्पताल के मरीजों और तीमारदारों को भी एवं सरकारी अस्पाल से जुड़े लोगों को भी एक हाईजनिक स्थान मिलेगा। देर शाम तक भी इस ऐरिए में चहल-पहल कराने के लिए पालिका का यह सराहनीय कदम है इसके निर्माण से नगर का सौंदर्य करण होगा ।