See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-13 08:43:06

विधायक लक्ष्मीराज सिंह द्वारा ग्राम चोला में किया गया सड़क का उद्घाटन

सड़क बनने से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और क्षेत्र का विकास गति पकड़ेगा।

सिकन्द्राबाद ! विधानसभा के ग्राम चोला में विधायक लक्ष्मीराज सिंह जी ने  सड़क उद्घाटन किया। विधायक लक्ष्मीराज सिंह  ने कहा कि क्षेत्रीय विकास और समाज के सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। सड़क बनने से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और क्षेत्र का विकास गति पकड़ेगा।इस अवसर पर गजराज सिंह सोलंकी प्रदीप सोलंकी पीतांबर प्रजापति लोकेश अघराई नीरज गुप्ता सुग्रीव सोलंकी  अजय प्रताप जादौन मनोज गिरी सचिन शर्मा जोन्टु चौधरी प्रवीण ठाकुर अरुण प्रजापति गौरव भाटिया अंकित जादौन मोनु शर्मा किशोर पंडित कुवरपाल सोलंकी आदि सैकड़ों ग्राम वासी मौजूद रहे