See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-13 08:17:59

मुकेश शर्मा की बेटी अनुशा शर्मा चुनाव मैदान में कूदी

अनुशा शर्मा भी उनके चुनाव प्रचार में कूद गई।

नई दिल्ली । उत्तम नगर विधानसभा से महापंचायत के कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश शर्मा ने जहां एक ओर पूरे विधानसभा क्षेत्र की दोबारा पदयात्रा शुरु कर दी है और जनसम्पर्क अभियान को युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर आज उनकी बेटी अनुशा शर्मा भी उनके चुनाव प्रचार में कूद गई। श्रीमती शर्मा ने आज मोहन गार्डन के के-1 एक्सटेंशन, एल पॉकेट व शक्ति विहार विजय नगर की पदयात्रा की। इस मौके पर उनके साथ सैंकडों की तादात में स्थानीय नागरिक जिनमें महिलाएं व नौजवान भी शामिल थे। स्थानीय लोगों ने श्री मुकेश शर्मा को अपना खुला समर्थन देते हुए कहा कि महानर्क से निकलने के लिए समूचा उत्तम नगर मुकेश शर्मा के साथ खड़ा है। स्थानीय जनता का कहना था कि हर आदमी मुकेश शर्मा बनकर इस चुनाव को लड़ रहा है। अनुशा शर्मा ने मोहन गार्डन के लोगों को याद दिलाया कि जब वो 10 साल की थी वो उस वक्त श्री मुकेश शर्मा ने मोहन गार्डन में भाजपा शासन के दौरान क्षेत्र को बिजली दिलवाने के लिए 13 भूख हड़ताल की थी। उस संघर्ष में सैंकड़ो लोग लाठी चार्ज से घायल हुए थे व एन डी जार्ज की बेटी आंख जाते जाते बची थी। बचपन की उस घटना को याद दिलाते हुए कहा कि मैं और मेरा भाई भी यहीं श्री मुकेश शर्मा से भूख हड़ताल पर मिलने आते थे। श्रीमती शर्मा ने साफ तौर पर घोषणा की कि श्री मुकेश शर्मा का बाकी जीवन पुनः इस क्षेत्र को समर्पित रहेगा, क्योंकि उन्होंने अपने जीवन के स्वर्णिम 20 साल क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करने में लगाए थे और आज इस इलाके की बर्बादी हमारा परिवार सहन नही कर सकता। मुकेश शर्मा की बेटी ने चुनौती भरे शब्दां में कहा कि 11 साल के भाजपा और आम आदमी पार्टी के जनप्रतिनिधियों को जनता को हिसाब देना होगा। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि 2013 से पहले इस क्षेत्र में अवैध वसूली नही होती थी, हम दोबारा विकास और अमन चैन के माहौल को वापस लाऐंगे। वहीं दूसरी ओर आज मुकेश शर्मा ने लगातार तीसरे दिन बिंदापुर डीडीए फ्लैट पॉकेट 3 व आसपास के क्षेत्रों की यात्रा करते हुए कहा कि द्वारका कमांड-2 के पीने के पानी को बिंदापुर क्षेत्र को वापस दिलाया जाऐगा।