See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-13 07:41:10

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया

इंग्लैंड को पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से मात दी।

सिडनी । महिला एशेज 2025 का आगाज ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने जीत के साथ किया। इंग्लैंड को पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से मात दी। इस मैच में मिली जीत के साथ ही कंगारू टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो कि उनके लिए सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड महिला टीम 43.1 ओवर में 204 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिकने दिया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 38.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। अब दूसरा वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड महिला टीम के बीच 14 जनवरी को खेला जाएगा। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही। टैमी बोमॉन्ट और माया बूशेर ने पारी का आगाज किया। दोनों ही ओपनिंग बैटर्स जल्दी पवेलियन लौटे। सदरलैंड ने टैमी को 13 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। वहीं, किम ने माया को अपना शिकार बनाया। कप्तान हेदर नाइट 48 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुईं। नैटली ने 28 गेंदों पर 19 रन बनाए। डेनिएल टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 38 रन बनाकर आउट हुईं। एमी जोंस के बल्ले से 30 गेंदों पर 31 रन निकले। इस तरह इंग्लैंड की टीम 204 रन पर सिमट गई। कंगारू टीम की तरफ से किम गार्थ, ऐनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग को 2-2 विकेट मिले, जबकि एश्ली गार्डनर को 3 सफलता मिली। डार्सी ब्राउन के नाम भी एक विकेट रहा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फीबी लिचफील्ज और कप्तान एलिसा हीली ने पारी का आगाज किया। 8 गेंदों का सामना करते हुए फीबी 4 रन के निजी स्कोर पर चलता बनीं। एलिसा ने 78 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 70 रन बनाए। एलिस पैरी ने 14 रन बनाए। बेथ मूनी ने 28 रन की पारी, जबकि एश्ली गार्डनर ने नाबाद 42 रन बनाए। उनकी पारी में 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। इंग्लैंड महिला टीम की तरफ से सोफी और लॉरेन को 2-2 सफलता मिली, जबकि लॉरेन बेल और शार्लेट को 1-1 विकेट मिला।