See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-22 11:55:24

देहरा सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में धौलाना टीम ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड

धौलाना ब्लॉक में चल रहे 10 दिवसीय देहरा सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में धौलाना की टीम विजेता और राणा 11 की टीम उप विजेता रही।

हापुड़। धौलाना ब्लॉक में चल रहे 10 दिवसीय देहरा सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में धौलाना की टीम विजेता और राणा 11 की टीम उप विजेता रही।समापन पर विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि रहे इस्ते प्रधान,हाजी बाबू,समाजसेवी अधिवक्ता मारूफ चौधरी ने मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।दोनों टीमों के बीच खेले गये रोमांचक मुकाबले में धौलाना टीम ने राणा 11 को तीन वीकेट से पराजित किया।धौलाना की टीम से बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सरीन खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्हें मुख्य अतिथियों द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।इस दौरान समाजसेवी मारूफ चौधरी ने कहा देहरा गांव में 10 दिवसीय देहरा सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है।जिसमें वह स्पॉन्सर की भूमिका में है क्रिकेट टूर्नामेंट में देहरा धौलाना सहित अन्य गांव की टीम प्रतिभाग कर रही हैं जिसमें धौलाना की टीम ने राणा 11 टीम को हराकर अपना नहीं अपने पूरे गांव का नाम रोशन किया है टीम के अच्छे प्रदर्शन से जीत के साथ-साथ खिलाड़ियों का भी मनोबल बढ़ता है।