See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-12 09:34:05

बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार चिकित्सक को तमंचे की बट मारकर किया घायल

बदमाश पीड़ित चिकित्सक को जान से मारने की धमकी देते हुए किठोर मोड से हुए फरार

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा निवासी डा. जुबैर खान पुत्र हाजी सद्दीक निवासी अमन कॉलोनी गाव असौडा के रहने वाले हैं। 11 जनवरी को अपने निवास से सुबह 10:30 बजे किठौर रोड़ से होते हुए अपने घर से आयुष्मान हास्पिटल सिम्भावली को जा रहा था। रास्ते में असौडा मोड़ पर एक बाईक स्पलेंडर पर दो अज्ञात युवको द्वारा कार यूपी 37 6086 वेगन आर को रोककर ड्राइविंग साइड डंडे से शीशा तोड़कर तमंचे को खोपड़ी से सटाकर तमंचा चला दिया लेकिन तमंचा चल नही पाया, तमचे की बट मार कर व डंडे से गम्भीर रूप से घायल कर दिया। चिकित्सक को पिटता देख रास्ते से गुजरे रहे राहगीरों व खेत मे

काम कर रहे मजदूरो ने डाक्टर की जान बचाई। बदमाश पीड़ित चिकित्सक को जान से मारने की धमकी देते हुए किठोर मोड हापुड की तरफ तमंचा लहराते हुए भाग गए। पीड़ित ने 112 पर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंच कर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने कहा पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। जिसकी तहरीर पीड़ित ने थाने में पहुंचकर पुलिस को दी।