See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-11 20:30:32

जनपद हापुड़ में थाना समाधान दिवस का आयोजन

बाबूगढ़ कोतवाली में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहकर आए हुए फरियादियों की समस्याएं सुनीं

हापुड़। शनिवार को जनपद हापुड़ के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर का उद्देश्य जनता की समस्याओं को सुनना और उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना था। बाबूगढ़ कोतवाली में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहकर आए हुए फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  कार्यक्रम के दौरान कई फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, जिनमें भूमि विवाद, आपसी झगड़े, सरकारी योजनाओं में रुकावट, और अन्य प्रशासनिक समस्याएं शामिल थीं। जिलाधिकारी ने प्रत्येक फरियादी की समस्या को गंभीरता से सुना और मौके पर ही समाधान के लिए अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है और किसी भी शिकायत को अनदेखा नहीं किया जाएगा।  

इस दौरान हापुड़ सदर के एसडीएम अंकित कुमार वर्मा, एसएसआई अनोद कुमार, और अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए समस्याओं के समाधान में तत्परता दिखाई।  

थाना समाधान दिवस में जनता और प्रशासन के बीच संवाद का सकारात्मक माहौल बना, जिससे फरियादियों को न्याय और समाधान का भरोसा मिला। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे आयोजन जनता और प्रशासन के बीच विश्वास बढ़ाने और समस्याओं को प्रभावी ढंग से हल करने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं।  

यह पहल न केवल प्रशासन की संवेदनशीलता को प्रदर्शित करती है, बल्कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करती है।